मृतक प्रमाण पत्र में ग्राम प्रधान ने की मृतक के उज्ज्वल भविष्य की कामना
1 min readउन्नाव
जिले के विकास असोहा के ग्राम प्रधान ने 2020 में जारी किया था मृत्यु प्रामाण पत्र करीब साढ़े चार साल बाद वायरल हुआ मृत्यु प्रणाम पत्र
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पडोसी जिला उन्नाव से एक मामला साढ़े चार साल बाद सामने आया है, की ग्राम प्रधान ने मृतक के उज्ज्वल भविष्य की कामना जारी किए गए मृत्यु प्रणाम पत्र में किया है। ग्राम प्रधान द्वारा जारी पत्र के अनुसार लक्ष्मीशंकर पुत्र बजरंग निवासी ग्राम सिरवइया की मृत्यु का प्रमाण पत्र में ग्राम प्रधान बाबूलाल ने मृतक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ग्राम प्रधान द्वारा जारी मृत्यु प्रणाम में लिखा गया लक्ष्मीशंकर पुत्र बजरंग निवासी ग्राम सिरवइया विकास खंड पोस्ट कंचन पुर थाना असोहा की दिनांक-22/01/2020 को हो गई थी मै इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। यह प्रणाम पत्र ग्राम प्रधान ने दिनांक-17/02/2020 को जारी किया है। और सोचनीय तो यह की ग्राम प्रधान द्वारा जारी इस मृत्यु प्रणाम पत्र को माना गया या नहीं लेकिन ग्राम प्रधान की बुद्धिमत्ता सामने आ गई कि जनप्रतिनिधि कितने चुस्त दुरुस्त और उपयोगी व कितने शिक्षित हैं।