नए थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय की सक्रियता व कार्यप्रणाली के चलते ,अपराधियों में भय का माहौल
1 min readसुल्तानपुर

तेज तर्रार धनपतगंज थाना प्रभारी के कार्यभार संभालते ही थाना क्षेत्र के अपराध पर लगा अंकुश
नए थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय की सक्रियता व कार्यप्रणाली के चलते ,अपराधियों में भय का माहौल
थाना थाना परिसर में आने जाने वाले व्यक्तियों पर भी रखी जाती है पैनी नजर नजर “जिससे अपराधों की बाढ़ में एकाएक कमी
वैसे बात करें तो धनपतगंज थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियों के मायने में चर्चित रहता था
लेकिन तेजतर्रार इंस्पेक्टर मनोज शर्मा के द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाती थी जिनके जाने के बाद या कहें दो वर्षों बाद थाने में बढ़े आपराधिक ग्राफ में अब अल्पता की कमी देखी जा रही
वहीं दूसरी तरफ पूरी टीम के साथ पुलिसिंग प्रणाली में माहिर इंस्पेक्टर राम आशीष उपाध्याय ने थाना क्षेत्र के अपराधियों पर पैनी निगाह जमाई और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए टीम को निडरता के साथ पुलिसिंग करने का मौका दिया तो नतीजे पटल पर आने लगे
फलस्वरूप अपराधियों में खौफ का माहौल बना और अपराध पर अंकुश दिख रहा वहीं तेज तर्रार थाना प्रभारी की निगरानी में,हिंदू मुस्लिम के अबतक के सारे त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच सफलता पूर्वक निपटाया गया
थाना परिसर में आने जाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाता है जिससे दलाल प्रवृत्ति के व्यक्तियों में भय का माहौल व फरियादियों को बिचौलियों से कुछ हद तक निजात मिली
वहीं थाना प्रभारी ने जनपद के पत्रकारों को बताया कि शासन की मंशा और उच्चाधिकारियों के मार्ग निर्देशन में क्षेत्र के अपराध को सख्ती से रोका जाएगा व अपराधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी
अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट