December 5, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

नवयुवक रामलीला समिति कमासिन द्वारा विराट इनामी दंगल का भव्य आयोजन

1 min read
Spread the love

विराट इनामी दंगल में दिल्ली के पहलवान ने जीता 21000 का नगद इनाम

बांदा

जनपद के कस्बा कमासिन में थान बाबा नवयुवक रामलीला समिति कमासिन द्वारा विराट इनामी दंगल का आयोजन
विनोबा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में करीब डेढ़ सौ साल पुराने दंगल का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जनपदों से आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाकर दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी तथा दर्शकों ने भी तालियो की गड़गड़ाहट के बीच पहलवानों की हौसला अफजाई की दंगल में बांदा चित्रकूट सपासांसद श्रीमती कृष्णा सिंह पटेल क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव पूर्व मंत्री शिव शंकर सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव श्रीमती किरण यादव भी मौजूद रहीं जिन्होंने पहलवानों का हाथ मिलवा कर कुश्ती कराई जिसमें सुदामा मऊ ने अवधेश महोबा को राममिलन मऊ टिटिहरा ने प्रकाश बांदा रामबाबू सर धुआ ने अजय रायबरेली संतोष किशनपुर ने महेंद्र प्रतापगढ़ अंशु अरमान ने हंस बबेरू विमल अरमान ने अनिल उत्तमपुर आलोक मर्का ने हुकुम हमीरपुर को चारों खाने चित किया वहीं राधेश्याम मिरगनी वीरेंद्र कुमार मऊ राजेश मरका हुकुमचंद हमीरपुर सौरभ दिल्ली मंगे मथुरा चंद्रशेखर बबेरू सुरेश मर्का र्शिवमंगल बड़ोखर गोली मर्का आदि पहलवानों के मध्य कुश्ती बराबरी पर छूटी सबसे आकर्षक और इनामी कुश्ती सौरभ दिल्ली और मंगे मथुरा के मध्य रही जिसमें दंगल कमेटी द्वारा विजयी पहलवान को 21000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था इन दोनो पहलवानों के मध्य जोरदार मुकाबला देखने को मिला जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया इस कुश्ती में दिल्ली के पहलवान ने मथुरा के पहलवान को चारों खाने चित्त कर दिया और कमेटी द्वारा नगद 21000 का इनाम प्राप्त किया वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य हमराहियों के साथ अंत तक मौजूद रहे संचालन बच्चू लाल यादव तथा दंगल कमेटी के अध्यक्ष बसंत लाल यादव प्रधान श्रीमती रागनी गुप्ता प्रधान पति अरविंद गुप्ता चंद्रकांत यादव छेदीलाल गुप्ता पुत्तन सिंह सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed