द्वितीय सोपान के समापन दिवस पर स्काउट गाइड के द्वारा तंबू निर्माण करते हुए स्काउट गाइड के बच्चे
1 min readबिलासो देवी इंटर कॉलेज देवसनी फर्रुखाबाद में द्वितीय सोपान के समापन दिवस पर स्काउट गाइड के द्वारा तंबू निर्माण करते हुए स्काउट गाइड के बच्चे
फर्रुखाबाद
जनपद बिलासो देवी इंटर कॉलेज देवसनी फर्रुखाबाद में अयोजित तीन दिवस स्काउट गाइड शिविर का समापन हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ दिलीप राजपूत के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया साथ में ही विशिष्ट अतिथि श्री कैलाश राजपूत प्रधानाचार्य भी मौजुद रहे स्काउट प्रशिक्षक श्री योगेश कुमार ने सभी बच्चों को स्काउट गाइड का इतिहास व ध्वज शिष्टाचार, गांठे बंधन आदि का प्रशिक्षण दिया जिससे बच्चों ने बहुत ही सुंदर और अच्छे टेंट का निर्माण किया बच्चों के द्वारा तैयार किये गए टेंट भोजन की अतिथि ने बहुत ही तारीफ की और स्काउट गाइड के बच्चों से स्काउट से संबंधित प्रश्न भी पूछे कि हम टेंट का प्रयोग कब और कहां पर करते हैं तो बच्चों के द्वारा बताया गया है कि हम जब रात भर की पैदल हाइक पर जाते हैं तो हमको टेंट की आवश्यकता पड़ती है व मुख्य अतिथि डॉ. दिलीप राजपूत ने बच्चों से पूछा कि अगर कोई जंगली जानवर उनके टेंट में आ जाए तो अपनी सुरक्षा कैसे करेंगे और उसको टेंट से कैसे दूर रखेंगे इस पर बच्चों ने बहुत ही सुंदर जवाब दिया की जंगली जानवरों से बचने के लिए हम टेंट के चारों तरफ एक गहरी खाई खोद देते हैं और टेंट के बाहर एक व्यक्ति को पेहरा के लिए खड़ा कर देते हैं साथ में टेंट के कुछ दूरी पर आग भी जला देते हैं, जिस से जंगली जानवर डर कर भाग जायें और हमारे टेंट तक ना पहुंच पायें विद्यालय के प्रबंधक श्री माखनलाल राजपूत प्रधानाचार्य सुनील कुमार राजपूत स्काउट मास्टर सतलेश कुमार राजपूत गाइड कैप्टन गौरी राजपूत प्रशिक्षक योगेश कुमार एव समस्त शिक्षक शिक्षाकाये उपस्थित रही प्रधानाचार्य सुनील कुमार राजपूत जी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और धन्यवाद किया
योगेश कुमार (ब्यूरो)