October 18, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

भव्य पूजा महोत्सव का होगा शुभारंभ,12 दर्जन पूजा पंडा़लो में विराजी मां भगवती

1 min read
Spread the love

12 दर्जन पूजा पंडा़लो में विराजी मां भगवती
आज से भव्य पूजा महोत्सव का होगा शुभारंभ
दशहरा भरत मिलाप भंडारे जागरण महा आरती व विसर्जन शोभा यात्रा होंगे महोत्सव के मुख्य आकर्षण सामाजिक संगठन केंद्रीय पूजा व्यवस्था के पदाधिकारी गणेश पूजा व्यवस्था समिति के कार्यकर्ता देंगे महत्वपूर्ण योगदान
तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन
पी डब्लू डी बिजली विभाग नगर पालिका का काम अंतिम चरण में

सुल्तानपुर

जनपद में दुर्गा पूजा महोत्सव धीरे-धीरे नए क्लेवर मे सजने लगा है कलश स्थापना के साथ शहर के लगभग 10 दर्जन पूजा पंडालो में मां की आराधना शुरू हो गई थी। विधिवत पूजा अर्चना के बाद मां सप्तमी की तिथि तक अपने पंडाल में पहुंच चुकी है जहाँ वे अपने विभिन्न स्वरूपों के दर्शन देगी। मां की अगवानी को लेकर समितियों के आयोजकों ने विविध आयोजन किया वहीं जिले के लाखों श्रधालु मां की पहली झलक पाने को बेताब दिख रहे है।बुधवार को देर शाम पूजा पंडालो में नेत्र प्रतिष्ठा के कार्यक्रम चलते रहे।महाअष्टमी से मां दुर्गा विभिन्न स्वरूपों में जिले वासियों को दर्शन देंगी इस दौरान पूजा पंडालो पर दुख दूरियां 56 भोग जागरण डांडिया के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। शहर के सैकड़ो स्थान पर भंडारे का भी आयोजन होना है जो अगले सप्ताह भर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर देगा। पूजा पंडाल के इर्द-गिर्द शानदार विद्युत सजावट बरबस श्रद्धालुओं का मन मोह लेगी रामलीला मैदान में राम कथा का मंचन देखने के लिए सैकड़ो की तादात में नगर वासी पहुंच रहे हैं अपने बच्चों को सनातन संस्कृति से परिचित कराने के लिए यहां भारी भीड़ उमड़ रही है महिलाओं की भी खासी तादाद यहां देखने को मिलती है।महालक्ष्मी पूजा समिति शाहगंज चौराहे का इस बार 50वां वर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है आसपास के भवनो को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है आगामी 12 अक्टूबर शनिवार को दशहरे का कार्यक्रम पांच रास्ता स्थित ओवर ब्रिज पर धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं रविवार को श्री राम भरत मिलाप समिति द्वारा शाहगंज चौराहे पर भव्य मंचन किया जाएगा जहां देर रात प्रभु श्री राम का भरत से मिलन का कार्यक्रम संपन्न होगा यहां राष्ट्रीय कलाकार राकेश्वर रामेश्वर मालवीय शानदार भजन संध्या के गवाह बनेंगे। शहर के मिलन मैरिज हाल में पत्रकार अनिल द्विवेदी द्वारा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां जागरण सम्राट धर्मेंद्र पांडेय बंकू सिस्टर के साथ आकर्षक जागरण का कार्यक्रम पेश करेगे वही पयागीपुर चौराहे पर मां विंध्यवासिनी के धाम में राजेश तिवारी रतन महामाई का गुणगान करेंगे।शाहगंज चौराहे पर महालक्ष्मी पूजा समिति के 50 में वर्ष में भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मां का गुणगान करने के लिए राजवीर श्रीवास्तव व बालाजी म्यूजिकल ग्रुप राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रतिभाग करेंगे।महिषासुर मर्दिनी की झांकियां को देखने के लिए लोग इंतजार में है शहर में कई भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं बाटा गली स्थित पार्वती माता पूजा समिति में इस बार नेपाल के प्रसिद्ध बाबा पशुपतिनाथ धाम के दर्शन होंगे।नवयुवक दल अंबे दल जेएमडी ग्रुप कामाख्या दल अपने ऐतिहासिक भंडारे के आयोजन से महोत्सव में चार चांद लगाने को तैयार है।प्रसिद्ध सामाजिक संस्था अंकुरण फाउंडेशन घर सुल्तानपुर जिला सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति आजाद समाज सेवा समिति परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक विश्व हिंदू परिषद आदि संस्थाएं मेले में विविध कैंपों का आयोजन करने के लिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रही है। पूजा समिति के पंडालो की अनुमति को लेकर सभी की सूची फाइनल हो गई है जिसकी स्थानीय प्रशासन द्वारा अनुमति दी जा चुकी है। केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे बजरंगी सुनील श्रीवास्तव जिले भर में होने वाले महोत्सव की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। पीडब्लूडी बिजली विभाग व जिला प्रशासन से तालमेल बनाकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल अनिल द्विवेदी आशीष पांडे सनी संजय तिवारी आनंद शुक्ला दिनेश चौरसिया राजदेव शुक्ला आदि पदाधिकारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं।गणेश पूजा व्यवस्था समिति के नारायण कसौधन प्रिंस अग्रहरि समीर मयंक हिमांशु गुप्ता मोहित साहू आदि दर्जनों पदाधिकारी दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान शहर में व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार है। जिला प्रशासन भी महोत्सव को लेकर काफी संजीदा है जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व पुलिस अधीक्षक सोमेंन वर्मा संयुक्त रूप से अपने मातहत अफसरो को मिनट 2 मिनट का कार्यक्रम देकर लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं।एसपी सोमेंन वर्मा के अनुसार सुरक्षा से किसी भी हालत में खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा शासन की गाइडलाइन के अनुसार सारे आयोजन संपन्न कराए जाएंगे किसी भी प्रकार की समस्या के निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है अफवाह फैलाने वालों पर सोशल मीडिया पर असामाजिक व धार्मिक टिप्पणियों को लेकर नजर बनाई जा रही है सद्भाव बिगड़ने वालों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा। डीजे संचालकों को लेकर शहर भर से मिली सैकड़ो शिकायतों के बाद जिला प्रशासन सख्ती के अंदाज में है जिसको लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भी जांच शुरू कर दी है। मानक विहीन वाहनों की चेकिंग जारी है और सभी डीजे संचालकों को अपने वाहनों के कागजात दुरुस्त करने व प्रशासन से डीजे बजाने की अनुमति रखने के लिए निर्देशित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *