विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चलाने हेतु एस डी ओ ने चलाया सफाई अभियान
1 min readक्षेत्र की विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चलाने हेतु एस डी ओ ने चलाया सफाई अभियान
विद्युत तारो को अतिक्रमण कर रहे झाल झंखाड़ को कराया जा रहा है साफ
उपभोक्ताओ को विद्युत समस्या से मिले निजात इसके लिए है प्रयासरत— एस डी ओ अरुण यादव
बल्दीराय सुलतानपुर
विद्युत उपकेन्द्र बल्दीराय के देहली फीडर से संबंधित तारो के ऊपर झाल झंखाड फैलने से सप्लाई में अवरोध पैदा हो गया था जिसे लेकर उपभोक्ताओ से तमाम शिकायते विभाग को मिल रही थी क्षेत्र के समाज सेवी व अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार रुपेश द्धिवेदी ने विभाग को उपरोक्त संबंध में अवगत कराया विद्युत विभाग के एस डी ओ अरुण यादव तथा जेई आनंद भारती ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए देहली फीडर से संबंधित तारो पर फैले हुए झाल झंखाड़ को साफ करवाया जा रहा है एस डी ओ अरुण यादव द्वारा उपभोक्ताओ को हो रही विद्युत समस्या से निजात दिलाने हेतु चलाए गए इस अभियान से उपभोक्ता काफी खुश है
देहली फीडर के कई विद्युत उपभोक्ताओ ने बताया अनेको गांवो में विद्युत तारो पर फैले झाल झखाड़ से सप्लाई हमेशा बाधित हो जाती थी अब विभाग के अधिकारी सफाई अभियान चला कर सराहनीय पहल की है
इस संबंध में विद्युत विभाग के एस डी ओ अरुण यादव ने बताया कि उपभोक्ताओ की ओर से बार बार शिकायते मिल रही थी जिसे संज्ञान में लेकर तारो पर फैले हुए अतिक्रमण को साफ कराया जा रहा है इसी क्रम में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसी भी फीडर के तारो पर अगर पेड़ की डाल अथवा झाल झंखाड़ फैली है तो उसे भी साफ करवाया जाएगा यह अभियान अनवरत चलता रहेगा और उपभोक्ताओ को विद्युत समस्याओ से निजात दिलाई जाएगी