आने वाले युवा प्रधान की अगुवाई में मां दुर्गा की पूजा हुई संपन्न
1 min read
अयोध्या/कंदैला
बीकापुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा कंदैला में मां दुर्गा की पूजा आने वाले ग्राम सभा कंदैला के युवा प्रधान S.B फर्नीचर हाउस के मालिक राज सिंह भोलू की अगुवाई में संपन्न हुआ गांव के लोगो का कहना की हमारे युवा प्रधान सबके सुख दुख में सामिल होते रहते है बड़े सरल स्वभाव के व्यक्ति माने जाने वाले युवा भावी प्रधान को स्थानीय लोगो का कहना है कि अबकी बार हम सब लोग प्रधान बनाना चाहते है युवाओं का कहना है कि किसी के सादी में चाहे बर्थडे में किसी भी प्रोग्राम में उपस्थित रहते हैं ये सबके दिलो पर राज करने वाले राज सिंह भोलू की चर्चाएं अभी से तेज हो चुकी हैं लोगो का कहना है कि इनके साथ युवा सबसे ज्यादा जोड़े रहते है ये सामाजिक कार्यों में ज्यादा रुचि रखते हैं जनता के बीच हमेशा सुख दुख में सामिल होते रहते है गांव की जनता कहती है कि आने वाले युवा प्रधान पर गांव की जनता इतना विश्वास रखते हैं की उन्हें पता है कोन हमारे गांव का विकाश कर सकता है युवा प्रधान राज सिंह भोलू जी कहना है की अगर अबकी बार हमारी गांव की जनता हमारे ऊपर विश्वास जताती है तो में गांव की विकाश तेजी से प्रकाशित करुंगा जैसे सुख दुख में सामिल होते रहते है वैसे में हमेशा उपस्थित रहेंगे उन्होंने कहा की मेरी गांव की जनता मेरा परिवार है में हमेशा जनता के बीच रहा हूं रहूंगा आने वाले युवा प्रधान जी के साथ दुर्गा पूजा में बालमिक सिंह,गोलू यादव,राज सिंह,सौरभ सिंह, बालमुकुंद सिंह,पिक्कू सिंह,अंश सिंह,साजन सिंह,राम सुरेश, कुमारे,गांव की सम्मानित जनता उपस्थित रही।