श्री भरत इंटरमीडिएट कॉलेज में हुई बैठक 26 वें महोत्सव को और भी भव्य और दिव्या बनाने की जरूरत :- अध्यक्ष अंजनी पांडे
1 min readसंपूर्ण भारत के लोक पर्व एवं संस्कृतियों को समेट और सहेज रहा भरतकुंड महोत्सव
श्री भरत इंटरमीडिएट कॉलेज में रविवार को हुई बैठक 26 व महोत्सव को और भी भव्य और दिव्या बनाने की जरूरत- अध्यक्ष अंजनी पांडे
अयोध्या
जनपद में श्री भरत इंटर कॉलेज में आज रविवार को कमेटी की हुई बैठक महात्मा भरत जी की पावन तपोस्थली पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले भरत कुंड महोत्सव के 26 वे संस्करण 2024 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बार महोत्सव अत्यंत भव्य और दिव्य करने की पूरी कोशिश और प्रयास किया जा रहा है । महोत्सव के इस 26 वें संस्करण में संपूर्ण भारत के प्रमुख लोक पर्वों एवं संस्कृतियों को एक साथ प्रदर्शित करने की योजना है। इसी संबंध में कल भरतकुंड महोत्सव न्यास के कार्यालय भरत कुंड पर एक विशेष बैठक का आयोजन भरतकुंड महोत्सव न्यास अध्यक्ष डॉ अंजनी पांडे की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में महोत्सव को सरलता और सुगमता से संपन्न करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस सात दिवसीय महोत्सव में होने वाले प्रोग्राम के संयोजन के लिए महोत्सव के सचिव अंबरीश चंद्र पांडे को निदेशक के रूप में चुना गया और उनके सहयोग के लिए एस बी सागर प्रजापति , अंशिका सिंह, पंकज पाठक एवं शुभम पाण्डेय को उप निदेशक पद पर चयन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का सुचारू रूप से कार्यान्वयन करने के लिए स्पेशल- 9 और स्पेशल -20 टीम का भी गठन किया गया और उनके विशेष सदस्यों को प्रमुख कार्यक्रम का प्रभार और जिम्मेदारी महोत्सव प्रभारी बृजेंद्र दुबे द्वारा प्रदान की गई। रामकृष्ण पांडे को व्यवस्था प्रभारी , रीता तिवारी को छठ पूजा कार्यक्रम, प्रियंका शर्मा को दुरदुरिया पूजन, चंद्रशेखर तिवारी को दंगल, अंशिका सिंह को गरबा महारास, अंकित उपाध्याय को मंच व्यवस्था, बृजमोहन तिवारी को दशहरा पर्व, शालिनी राजपाल को चेटीचंड, इंदरप्रीत सिंह बेदी को लोहड़ी पर्व, संदीप चतुर्वेदी एवं उनकी टीम के विवेक रुद्राक्ष, भूषण पांडे शिवम निषाद शिवम मिश्रा आदि को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी, राकेश मिश्रा को प्रशासनिक व्यवस्था, रश्मि सिंह अनीता सिंह एवं उनकी टीम की श्रीमती विश्वकर्मा ,सुमन पांडे अनुपम तिवारी आदि को भरत मिलाप यात्रा, दुर्गेश पांडे को ओणम पर्व एवं कवि सम्मेलन, शुभम पांडे और दिवाकर शर्मा को पतंग बाजी नौकायन आज की प्रमुख जिम्मेदारी सौंप गई । महोत्सव के अध्यक्ष डॉक्टर अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि भारत जी की इस पवित्र धरती को संपूर्ण विश्व के मानचित्र पर प्रचारित एवं प्रसारित करना तथा इस क्षेत्र में पर्यटन का उचित विकास होना इस महोत्सव की सर्वप्रथम प्राथमिकता है । हमारी यही आकांक्षा है कि इस महोत्सव के माध्यम से भरत जी का चरित्र तथा उनके जीवन की शिक्षाएं लोगों तक पहुंचे जिससे लोगों का चरित्र के विकास हो सके । इस बार भरतपुर महोत्सव में संपूर्ण भारत के करीब 19 राज्यों के सैकड़ो से अधिक कलाकार अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे और संपूर्ण भारत के जो लोग पर्व और संस्कृति हैं उनसे जुड़े हुए तमाम विधाओं के नृत्य गायन नाटिकाएं जनजातीय प्रोग्राम आज इस वर्ष मंच पर आयोजित किए जाएंगे ।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का महोत्सव अध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार पांडे और महोत्सव प्रभारी बृजेंद्र दुबे ने स्वागत एवं आभार व्यक्त किया । इस बैठक में प्रमुख रूप से सपना कसौधन, फरीदा बानो, शिवम निषाद शुभम गुप्ता आशु तिवारी ,नरेंद्र पांडे, शुभम शर्मा, आशीष निषाद आदि लोग मौजूद रहे । बैठक के अंत में भरत कुंड क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद कुमार पांडे ने भरत कुंड महोत्सव के सभी पदाधिकारयो और मांडवी मंच की मात्र शक्तियों को भव्य कार्यक्रम की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी । इस मौके पर अध्यक्ष अंजनी पांडे द्वारा आए हुए कमेटी के व मांडवी मंच के पदाधिकारी को राम नाम का अंग वस्त्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। वह होने वाले 26 में महोत्सव की तैयारी को लेकर एक बैठक कर सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन करने के बाद कही गई और भी भव्य तरीके से महोत्सव करने के लिए चर्चा की गई।