गिजुभाई बधेका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत हुईं बांदा जिले की पांच शिक्षिकाएं–#
1 min readगिजुभाई बधेका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत हुईं बांदा जिले की पांच शिक्षिकाएं
बाँदा–
सम्मान प्राप्त करने वाले नवाचारी शिक्षकों में मीरा रविकुल, ज्योति विश्वकर्मा, रश्मि अग्रवाल, अर्चना देवी वर्मा और सविता देवी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्म भूषण श्री उमाशंकर पांडे, विशिष्ट अतिथि श्री जाकिर अली रजनीश, श्री बंधु कुशवर्ती एवं दुर्गेश्वरी राय के साथ आयोजक मण्डल के सदस्य रामकिशोर पांडे के साथ शैक्षिक संवाद मंच संस्थापक श्री प्रमोद दीक्षित मलय जी उपस्थित रहे ।
खबर -मीरारविकुल ब्लाक अध्यक्ष. बडोखर खुर्द. उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की कलम से
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703