संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन 57 में 2 शिकायतों का हुआ निस्तारण
1 min read57 में 2 शिकायतों का हुआ निस्तारण
मिल्कीपुर, अयोध्या।
मिल्कीपुर संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 57 शिकायतें दर्ज की गई, मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण हो सका। एसडीएम राजीव रत्न सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में, तहसील क्षेत्र के लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी को भी सभागार में मौजूद रहने का निर्देश दिया था जिन्हे जमीन एवं विकास विभाग संबंधित शिकायतों को निस्तारण हेतु निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में दोनों पक्षों की मौजूदगी में निस्तारण कराए, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी, तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कमला प्रसाद श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेंद्र कुमार राव, खण्ड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर, उप खण्ड अधिकारी विद्युत कुमारगंज मनोज कुमार मौर्य सीडीपीओ मिल्कीपुर, अमानीगंज ओम प्रकाश सिंह तहसील क्षेत्र के तीनों थाना के दारोगा व अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
दिनेश कुमार