धर्म नगरी अयोध्या में बनेगी यूपी की पहली थ्रीडी प्रिंटेड आर्ट गैलरी,
1 min readअयोध्या में बनेगी यूपी की पहली थ्रीडी प्रिंटेड आर्ट गैलरी,
एग्जिबिशन एरिया एंपीथिएटर समेत ये होगी सुविधाएं….
अयोध्या
उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार अयोध्या को विरासत और आधुनिक वैभव से युक्त नगरी के तौर पर रूपांतरित कर रही है। अयोध्या में एक अभिनव प्रयास के तहत प्रदेश की पहली थ्री डी प्रिंटेड आर्ट गैलरी का निर्माण होने जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी के विजन अनुसार, पूरे बिल्डिंग स्ट्रक्चर को थ्री-डी प्रिंटिंग के जरिए निर्मित कर अयोध्या में नव निर्माण के नए अध्याय की नींव रखे जाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। परियोजना के अंतर्गत टेढ़ी बजार मार्ग पर वशिष्ठ भवन के समीप 1500 वर्ग मीटर प्रसार क्षेत्र वाले चिह्नित स्थल पर आर्ट गैलरी का निर्माण होगा। इसे एग्जिबिशन एरिया, स्थायी गैलरी, अस्थायी गैलरी, एंपीथिएटर, स्कप्लचर गैलरी समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
परियोजना दरअसल प्रदेश में थ्री-डी प्रिंटिंग बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में एफिशिएंसी, कॉस्ट से विंग पोटेंशियल और पर्यावरणीय लाभ को लक्षित करते हुए एक पायलट प्रोजेक्ट की तरह कार्य करेगी। इसके अंतर्गत थ्री-डी प्रिटिंग टेक्नोलॉजी में महारत रखने वाले कॉन्ट्रैक्टर्स, पार्टनर्स व टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर्स के समन्वय व कार्यावंटन से योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार आर्ट गैलरी के तहत इमारत निर्माण में कॉन्क्रीट मिक्सचर को मुख्य तौर पर उपयोग में लाया जाएगा। सभी निर्माण प्रक्रिया को एक बड़े थ्री-डी प्रिंटर के जरिए पूरा किया जाएगा।