चंद्रमोहन साहू बने प्राथमिक शिक्षक संघ जसपुरा के अध्यक्ष–#
1 min readचंद्रमोहन साहू बने शिक्षक संघ जसपुरा के अध्यक्ष
बाँदा-
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई जसपुरा के पूर्व अध्यक्ष राजबीर सिंह द्वारा व्यक्तिगत कारणों से अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे दिया गया था, जिसको जिला कार्यसमिति ने सर्वसम्मतिसे संगठन और शिक्षक हित में उसको स्वीकार कर लिया गया था।।उसके उपरांत जिला अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी और मंत्री प्रजीत सिंह द्वारा जारी पत्र में सर्वसम्मति से ब्लॉक इकाई जसपुरा के निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रमोहन साहू को ब्लॉक का नया अध्यक्ष घोषित किया है जो की ब्लॉक के निर्वाचित मंत्री छोटे बाबू प्रजापति तथा ब्लॉक के निर्वाचित कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाल के साथ मिलकर ब्लॉक के शिक्षकों की समस्याओं को निस्तारित कराएंगे।।उक्त ब्लॉक कार्यसमिति नवीन निर्वाचन होने तक कार्य करेगी।। साथ ही जिला यूनिट द्वारा इनको निर्देश प्रदान किए गए हैं की एक माह के अंदर ब्लॉक कार्यसमिति बैठक करना सुनिश्चित करें और ब्लॉक के शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करें।ब्लॉक के शिक्षकों ने नवीन पद के लिए चंद्रमोहन साहू को बधाई दी।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703