महुआ परिषदीय विद्यालयों के लगभग दो सैकड़ा बाल विज्ञानियों ने राष्ट्रीय अविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
1 min readमहुआ परिषदीय विद्यालयों के लगभग दो सैकड़ा बाल विज्ञानियों ने राष्ट्रीय अविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
महुआ-
बेसिक शिक्षा विभाग महुआ बाॅंदा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज जी डी इंटर कालेज महुआ बाॅंदा में किया गया। इस प्रतियोगिता में विकास खंड महुआ के परिषदीय विद्यालयों से बाल विज्ञानियों ने प्रतिभाग करते हुये अपनी वैज्ञानिक मेधा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रथम चरण में कुल 79 जूनियर तथा कंपोजिट विद्यालयों के तीन – तीन विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया। प्रथम चरण में प्रतिभाग करने वाले सभी बाल विज्ञानियों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में प्रथम चरण में उत्तीर्ण 25 बाल विज्ञानियों ने द्वितीय चरण में अपनी वैज्ञानिक मेधा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें से दस चयनित बाल विज्ञानियों को विज्ञान किट तथा ट्राफियाॅं देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पटेरिया ने अवगत कराया कि इनमें श्रेष्ठ चयनित पाॅंच बाल विज्ञानी महुआ विकास खंड का प्रतिनिधित्व जिलास्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार प्रतियोगिता में करेंगे। चयनित बाल विज्ञानियों में मुनेन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुरौंडा, आलोक कुमार पूर्व मा० वि० दुबरी, सतीश पूर्व मा० वि० महुआ , आकाश पूर्व मा० विद्यालय चटसरा तथा प्रतिज्ञा पूर्व मा० विद्यालय रीगा प्रमुख हैं। चयनित बाल विज्ञानियों को जी डी इंटर कॉलेज महुआ के प्राचार्य रामसेवक प्रजापति ने अपने करकमलों से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर जय किशोर दीक्षित, सुनील कुमार, डा० आनंद कुमार, विवेक गुप्ता, विनोद कुमार पटेल, जयनारायण श्रीवास, गुलाब द्विवेदी, बाला प्रसाद शुक्ला, मो० दानिश इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा० इन्द्र वीर सिंह ने किया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703