December 3, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

सैकड़ो गांव अंधेरे में डूबे विद्युत उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर जला विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमराई

1 min read
Spread the love

कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर जला विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमराई

मिल्कीपुर/अयोध्या

सैकड़ो गांव अंधेरे में डूबे भीषण बरसात एवं अंधेरे में ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को दिवस अयोध्या जनपद मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उपकेंद्र पर लगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर जल गया है जिसके चलते सैकड़ो गांवों की पचासों हजार की आबादी अंधेरे में डूब गई है। भीषण बरसात और गर्मी के बीच विद्युत उपभोक्ताओं का जीना दुश्वार हो गया है। बता दें कि चार दिन पूर्व इसी उपकेंद्र से जुड़े खंडासा फीडर से सम्बद्ध सैकड़ो उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की थी और जमकर प्रदर्शन किया था और बदहाल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की थी। इसके बाद खांडसा फीडर के कुछ गांव की विद्युत आपूर्ति नगर पंचायत कुमारगंज के द्वितीय फीडर से संबद्ध कर दी गई थी और तब जाकर विद्युत आपूर्ति बाल हो सकी थी। किंतु बीते बृहस्पतिवार की रात उपकेंद्र पर स्थापित 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर जल गया है। जिसके चलते सैकड़ो गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। अब विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया है। भीषण गर्मी एवं बरसात के मौसम में लोगों को अंधेरे में रात काटनी पड़ रही है। जला ट्रांसफार्मर अभी बदला नहीं जा सका है, जबकि विद्युत विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति किए जाने की एक तरकीब निकाल ली है। उनका दावा है कि उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों को दो-दो चक्र में चार-चार घंटे विद्युत आपूर्ति प्रदान की जाएगी। किंतु फीडरों पर लगातार फॉल्ट बने रहने के चलते उस दावे की भी हवा निकल गई है। लोगों को 4 घंटे की तो बात दूर 10 मिनट भी विद्युत आपूर्ति नसीब नहीं हो पा रही है। विद्युत विभाग मुख्य अभियंता रामकुमार एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय मिल्कीपुर विनोद कुमार का कहना है कि जला हुआ ट्रांसफार्मर बदले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ट्रांसफार्मर लखनऊ से शनिवार देर शाम तक बिजली घर पहुंच जाएगा और रविवार को शाम तक उसे स्थापित करते हुए विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बहाल करा दी जाएगी। लेकिन अब लोगों को पेयजल सहित अंधेरे में प्रकाश व्यवस्था तक का संकट पैदा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *