जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाॅंदा में फालोअप डिजिटल लिट्रेसी, कोडिंग और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग प्रशिक्षण में शिक्षकों ने किया प्रतिभाग–#
1 min readजिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाॅंदा में फालोअप डिजिटल लिट्रेसी, कोडिंग और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग प्रशिक्षण में शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
बाॅंदा, 25 सितंबर 2024
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाॅंदा में आज फालोअप डिजिटल लिट्रेसी कोडिंग और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग पाठ्यक्रम प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य शिवपूजन द्विवेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण नोडल एवं प्रवक्ता डा० सुरभि कटियार, डा० रविकुमार चौरसिया, डा० अवधनारायण सिंह सहित मास्टर ट्रेनर हेंमत कुमार, अम्बरीष साहू, के सी प्रजापति, चन्द्र शेखर सहित लगभग 100 शिक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों में के० पी० सिंह, सुधीर श्रीमाली, श्याम सुंदर बर्मा, शिवकरन सिंह, इन्द्र वीर सिंह , धर्मेन्द्र शुक्ला, अतुल शुक्ला, संदीप कुमार, राम किशुन, ज्योति विश्वकर्मा , राजकुमार पाण्डेय तथा सुरेश कुशवाहा आदि प्रमुख रहे।
ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व मार्च माह में शासन द्वारा तकनीकी रूप से दक्ष इन शिक्षकों को डिजिटल लिट्रेसी अभियान को गति देने के लिये पाॅंच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डायट बाॅंदा में किया गया था।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703