बड़ौदा ग्रामीण बैंक के पास से एक व्यक्ति का पैसों से भरा झोला लेकर फरार हुए चोर गिरफ्तार 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा
1 min read
प्रतापगढ़
जिले के थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रांतर्गत कस्बा रामगंज में बड़ौदा ग्रामीण बैंक के पास एक व्यक्ति से पैसों से भरा झोला लेकर रफ्फू चक्कर होने वाले फिल्मी अंदाज में प्रदर्शन करने वाले बदमाशों को चिन्हित कर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा घटना के महज 12 घण्टा के भीतर गिरफ्तार किया गया । एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर व आईजी रेन्ज प्रयागराज प्रेम गौतम द्वारा एसपी प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार व एसपी सुल्तानपुर सोमेन वर्मा के साथ तत्काल घटना स्थल पर पँहुचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी की गई । घटना के त्वरित अनावरण व अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर दी गई थी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ व पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देश में पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी पट्टी आनंद कुमार राय और क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुल सलाम खान दोनों जिलों की टीमों द्वारा कड़ी मेहनत, उल्लेखनीय सहयोग एवं सराहनीय कार्य करते हुए लूट के शत-प्रतिशत धनराशि 415000 को बरामद कर 03 अभियुक्त (1)दीपक वर्मा पुत्र लाल बहादुर वर्मा निवासी लवबर , (2)अभिषेक वर्मा पुत्र धर्मपाल वर्मा निवासी रामगंज ,( 3)अमन जयसवाल पुत्र राकेश जयसवाल निवासी रामगंज बाजार,को गिरफ्तार किया गया है । एसओजी टीम व थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष कुमार सिंह मय टीम को उनके द्वारा कृत्य सराहनीय पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डा अनिल कुमार द्वारा प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास एक देसी तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस 315 और 415000 बरामद किया गया।
इस कार्य के लिए रामगंज की जनता एवम अपराधियों का शिकार होने वाले पीड़ित सुभाष चंद्र त्रिपाठी एवम मीडिया कर्मियों ने प्रशासन का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।