ओपीएस की लडाई अंतिम क्षणों तक–अटेवा बाँदा की जिला व ब्लॉक कार्यसमिति की संयुक्त बैठक हुई संपन्न-26-सितंबर को आक्रोश मार्च –#
1 min readबाँदा-
आज दिनांक 22 9 2024 दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे जनपद कार्यालय मंडी समिति तिंदवारी रोड बांदा में अटेवा बाँदा की जिला /ब्लॉक कार्यसमिति की संयुक्त बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संयुक्त मंत्री वीरेंद्र सिंह पटेल उपस्थित रहे प्रदेश संयुक्त मंत्री वीरेंद्र सिंह पटेल ने आगामी 26 सितंबर को अटेवा की राष्ट्रीय कार्यक्रम आक्रोश मार्च की जनपद में तैयारी की समीक्षा की उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि अटेवा 2014 से लगातार पुरानी पेंशन की बहाली के लिए संघर्ष कर रहा है सरकारों ने पहले हमारी Ops छीनकर एनपीएस लागू की अब उससे भी ज्यादा हानिकारक UPS लागू की है जिससे शिक्षकों कर्मचारियों में भारी आक्रोश है इसी के मध्य नजर अटेवा NMOPS ने राष्ट्रीय स्तर पर आगामी 26 सितंबर को देश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर NPS,UPS के विरोध में आक्रोश मार्च निकालने की घोषणा की है जिला संयोजक अनूप सिंह ने बताया कि जनपद बांदा में आक्रोश मार्च की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है जनपद में यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा जिला महासचिव जयनारायण श्रीवास ने बताया कि मार्च को सफल बनाने के लिए सभी विभागों से समन्वय स्थापित किया गया है आगामी 26 सितंबर को जनपद बांदा में हजारों की संख्या में कर्मचारी शिक्षको आक्रोश मार्च में भाग लेंगे सहसंयोजक आलोक यादव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अवगत कराया की 26 सितंबर को अपराह्न 3:30 बजे पंडित जेएन.एन .कॉलेज ग्राउंड बाँदा से मार्च निकाला जाएगा महाराणा प्रताप चौराहा से होते हुए डीएम कार्यालय में माननीय प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा बैठक में प्रदेश संयुक्त मंत्री श्री वीरेंद्र सिंह पटेल संयोजक अनूप सिंह, महासचिव जयनारायण श्रीवास, सह संयोजक आलोक यादव ,डीसी श्रीवास्तव ,मोहनलाल, भानु प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता जेपी सिंह ,कोषाध्यक्ष रणविजय सिंह, मीडिया प्रभारी चंदन राजपूत,संयुक्त मंत्री अशोक बुंदेला सहित जानकीशरन सिंह लिए यतेन्द्र सिंह ,शिव सिंह ,शिवचरण पटेल, छवीनाथ पाल, बच्चीलाल यादव, दयाशंकर द्विवेदी ,मातादींन प्रजापति, सुरेंद्र पटेल, राम प्रकाश, घनश्याम श्रीवास, कुलदीप राणा ,शिवाकांत राणा ,अजय पटेल ,अजय कुमार अरुण यादव आदि उपस्थित रहे-
जयनारायण श्रीवास
महासचिव अटेवा बाँदा
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703