राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने 12460 भर्ती के तहत नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापनबाँदा-#
1 min readराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने 12460 भर्ती के तहत नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन
बाँदा-20-सितंबर
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने 12460 भर्ती के तहत नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा। साथ ही वार्ता करते हुए अवगत कराया कि विगत 1 जुलाई को 12460 भर्ती के तहत नव नियुक्त शिक्षक विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। परन्तु अभी तक उनका वेतन मिलना शुरू नहीं हुआ है। जबकि अन्य जनपदों में वेतन भुगतान के आदेश लगातार जारी हो रहे हैं। ज्यादातर नव नियुक्त शिक्षक बाहरी जनपदों के हैं अतः उनको किराए के कमरे आदि लेकर के बांदा में रहना पड़ रहा है। जिस कारण विद्यालय आने-जाने के साथ-साथ दैनिक जीवन के खर्च का बोझ बढ़ता जा रहा है। अतः इनको शीघ्र ही वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए । इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने शीघ्र ही वेतन भुगतान आदेश जारी करने का आश्वासन दिया।
खबर द्वारा–पंकज सिंह
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703