स्टैच्यू मैन ऑफ बाॅंदा विद्या भूषण सिंह पटेल के विशेष प्रयासों से- शीघ्र ही बाॅंदा बनेगा दिव्य इतिहास- नायकों की मूर्तियों से युक्त भव्य चौराहों का होगा शहर–#
1 min readस्टैच्यू मैन ऑफ बाॅंदा विद्या भूषण सिंह पटेल के विशेष प्रयासों से शीघ्र ही बाॅंदा बनेगा दिव्य इतिहास नायकों की मूर्तियों से युक्त भव्य चौराहों का शहर
बाॅंदा, 20 सितंबर 2024
बेसिक शिक्षा परिषद बाॅंदा में शिक्षक के पद पर कार्यरत एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान बाॅंदा के महामंत्री विद्या भूषण सिंह पटेल लंबे समय से शासन , प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय बनाकर पत्राचार, व्यक्तिगत निवेदनों एवं ज्ञापन के माध्यम से एक ऐसी मुहिम चला रहे हैं जिससे आने वाले समय में वामनगरी बाॅंदा अपने आप में बुंदेलखंड का गौरव प्रतिबिम्बित करती हुयी नजर आयेगी।
इस क्रम में एक मुलाकात में विद्या भूषण सिंह पटेल ने अवगत कराते हुये बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी बाॅंदा के माध्यम से मा० मुख्यमंत्री उ० प्रदेश को संबोधित ज्ञापन समर्पित किया है जिसमें मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से विशेष अनुरोध किया गया है कि बाॅंदा शहर में लंबे समय से अनावरण का इंतजार कर रही सरदार वल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क बाॅंदा में स्थापित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की भव्य प्रतिमा, रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बाॅंदा के मुख्य द्वार में स्थापित दिव्य महारानी दुर्गावती जी की प्रतिमा तथा कालू कुॅंआ चौराहे में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी की आकर्षक प्रतिमाओं का अनावरण जनआकांक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए अपने करकमलों से करें।
बाॅंदा के स्टैच्यू मैन विद्या भूषण सिंह पटेल इसके साथ साथ बाईपास बड़ा चौराहा तिंदवारी रोड बाॅंदा में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति तथा बाॅंदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बाॅंदा का नामकरण महाराजा छत्रसाल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नाम पर करने तथा मवई बाईपास के चौराहे पर महराजा छत्रसाल जी की भव्य अश्वारोही प्रतिमा स्थापित करने के लिये बाॅंदा के अपने जागरूक साथियों के साथ सतत प्रयत्नशील हैं।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703