अरमारूपीपुर में शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित
1 min readमिल्कीपुर।
न्याय पंचायत देवरिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरमारूपीपुर में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का शुभारंभ नोडल प्रभारी अजय गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करते हुए किया। नोडल प्रभारी ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि सभी शिक्षक अपने बच्चों का समय से फार्म भरवा जिससे इस योजना का लाभ बच्चों को मिल सके।डॉ अनिल चौरसिया ने न्याय पंचायत देवरिया को निपुण और अग्रणी बनाने के लिए सभी शिक्षकों से संवाद करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दिया।शिक्षक संकुल अजय कुमार द्विवेदी ने निपुण कार्य योजना,सचीपूर्णा सिंह ने फाइव पॉइंट टूल किट,विजय कुमार यादव ने निपुण लक्ष्य एप,हेमलता पटेल,बेनजीर बेगम,मंजूलता,सुनील सिंह,निधि सिन्हा,सावन तिवारी आदि ने गतिविधियों के माध्यम से इकाई दहाई के ज्ञान एवं वर्णमाला सीखने आदि के बारे में गतिविधि कराई। निवेदिता उपाध्याय ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के बारे में जानकारी साझा किया।बैठक की अध्यक्षता किरन तिवारी तथा संचालन अजय कुमार द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं,अनुदेशक व शिक्षामित्र मौजूद रहे।