गनपत सहाय पीजी काॅलेज के छात्राओं व अध्यापकों को खिलाई गई फाइलेरिया की दवाएं
1 min readफाईलेरिया के विशेष अभियान में टीम पहुंची
फाईलेरिया बीमारी से बचाव के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान
हम अपने निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए चला रहे है विशेष अभियान:डां.प्रियंका
सुल्तानपुर
देश में फाईलेरिया (हांथीपांव)के समूल नाश के लिए निर्धारित समय के बाद अब विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जिला मलेरिया अधिकारी बंशीलाल यादव, डां.प्रियंका त्रिपाठी व मलेरिया विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों नें पूर्व में ही जनपद को की कई भागो में बांटकर टीमें तैयार करने के पश्चात जिले के समस्त कस्बे,ब्लाक,तहसील व शहरी क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचकर फाईलेरिया से बचाव के लिए जागरूक करते हुए दवाएं खिलाई जा रही है,अभियान समाप्त होने के बाद अब विशेष अभियान चलाया जा रहा है,टीम की मुखिया डां.प्रियंका त्रिपाठी ने बताया की हमारा लक्ष्य हर व्यक्ति तक पहुंचकर उसे दवा खिलाना और फाईलेरिया बीमारी के खात्मे के लिए उन्हें जागरूक करना है,डां.त्रिपाठी ने बताया की हमारी टीम ने पूरी ईमानदारी से लोगो तक पहुंचकर जागरूकता अभियान के साथ दवाएं खिलाने के साथ ही उन्हें फाईलेरिया बीमारी के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया भी जा रहा है,उन्होनें बताया की इस विशेष अभियान में डीएमओ बंशीलाल यादव के नेतृत्व में हम जहां नही पहुंच पाए थे,वहा पहुंचकर अभियान के तहत फाईलेरिया के खात्मे पर काम कर रहे है।