रेप पीड़िता के घर मिलने पहुंचे मंत्री सुर्य प्रताप शाही दिया आश्वासन, आरोपियों पर होगी सख्त कार्यवाही
1 min readसाथ ही धमकी देने वाले लोगों को चिंहित कर भेजा जायेगा सलाखों के पीछे
अमानीगंज अयोध्या
जनपद में योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर दुष्कर्म जैसे अपराधियों से निपटने के लिए कृत संकल्प है, और इस तरह की घटनाओं में संलग्न लोगों को कठोर से कठोर सजा दिलाए जाने की शासन की मंशा है। अयोध्या जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र के गांव में हुई दलित किशोरी से दुष्कर्म की घटना के मुख्य आरोपी को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ,जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है, उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है घटना में पीड़िता के परिवार को बम से उड़ने की धमकी देने वाले लोगों को चिन्हित करने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है जल्द ही उन्हें भी सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे अयोध्या जनपद के प्रभारी मंत्री व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पत्रकारों कि पीड़िता के परिवार से संबंधित जो भी मांगे हैं उन्हें वह शासन तक पहुंचा देंगे और सरकार से मिलने वाली विधि सम्मत सभी व्यवस्थाएं पीड़ित परिवार को उपलब्ध करायी जाएंगी, पीड़ित परिवार की तरफ से जमीन का आवासीय पट्टा ,बिजली, पानी, सड़क तथा खेती योग्य जमीन के पट्टे की मांग से संबंधित ज्ञापन प्रभारी मंत्री को सोपा गया। स्थानीय नेताओं में इस बात को लेकर सुबह से ही हलचल थी कि पूरे परिवार को प्रभारी मंत्री आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएंगे, लेकिन प्रभारी मंत्री की तरफ से पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई बल्कि उसे यह आश्वासन दिया गया कि पीड़ित परिवार को सभी प्रकार की सहायताएं उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ जिला अध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय ,पूर्व भाजपा अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा , समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के अयोध्या नगर के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर प्रकार की सहायता का भरोसा दिया, उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी व बिजली विभाग के अध्यक्ष जनता से बात कर पीड़ित परिवार के घर तक जाने वाली सड़क और बिजली की व्यवस्था अतिशीघ्र करने की बात कही, ।।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो