प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा किया गया
1 min read
आठ सितम्बर को समापन के अवसर पर पुरस्कार वितरण करेंगे खेल मत्री गिरीश चंन्द्र यादव
अयोध्या।
ब्लाक स्तर की प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता हैरिंग्टनगंज ब्लाक के शहीद रामसूरत इंटर कालेज के सामने देहली बाजार मार्ग में सात व आठ सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा किया गया। समापन के अवसर पर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में वालीबॉल, रस्सी कसी तथा कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। लोकसभा क्षेत्र के अन्य ब्लाकों में भी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसके विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा।
प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर मसौधा ब्लाक के एमजेएस स्कूल भरतकुंड तथा सोहावल ब्लाक के जनसमाज इंटर कालेज में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में पूर्व सांसद ने समिति के सदस्यों से आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान देवेंद्र मणि त्रिपाठी, उर्फ (सल्ले), सरयू दुबे, अवधेश पाठक, जगत नारायण शुक्ला, हरिवंश सिंह, अशोक तिवारी, अभिषेक सिंह, राम मुरत, जितेंद्र, स्वामीनाथ पाल, रानी सिंह, मोहित मिश्रा, सुनील चौरसिया, दुर्गा प्रसाद, विवेक पांडे, अनुपम मिश्रा, दुर्गा प्रसाद यादव, वेद प्रकाश मिश्रा मीडिया प्रभारी।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो