समाधान दिवस के मौके पर बाल विकास व पोषण माह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
1 min readअयोध्या
जनपद के मिल्कीपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा 7 वें पोषण माह सितंबर 2024 का कार्यक्रम आयोजित किया गया पोषण माह का उद्घाटन एसडीएम राजीव रत्न सिंह के द्वारा किया गया तथा उद्घाटन करते हुए उनके द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिकाओं को शुभकामनाएं दिया गया कि वह अपना अपने परिवार के स्वास्थ्य पोषण की देखभाल के साथ-साथ अपने सर्वे क्षेत्र की सभी ग्रामीण जनों के भी पोषण और स्वास्थ्य के संबंध में जागरूकता प्रसारित करें यही पोषण माह का लक्ष्य है तथा विभाग की तरफ से जो भी उत्तरदायित्व दिए जाते हैं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उसका पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें इस अवसर पर सभी महत्वपूर्ण अधिकारी गण मौजूद रहे मौजूद कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजन का अवलोकन किया गया तथा जानकारी लेते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश मार्गदर्शन भी दिया गया कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर श्रीमती प्रियंका दुबे व सीडीपीओ हैरिंग्टनगंज & अमानीगंज श्री ओमप्रकाश के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य सेविका श्रीमती विभा सिंह, संगीता वर्मा, विनीता देवी,जनक दुलारी तथा विकासखंड मिल्कीपुर ,हैरिंग्टनगंज, अमानीगंज की अनेक आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थिति रही बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका दुबे व ओमप्रकाश के द्वारा बताया गया कि पोषण माह 30 सितंबर तक चलेगा इसमें सभी ग्राम सभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य विषय में और कुपोषण से रोकथाम हेतु जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जाएगा l
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो