बैंक के बड़े बकायेदारों पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा
1 min readसुल्तानपुर
बैंक के बड़े बकायेदारों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना किया है शुरू,जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज एसडीएम सदर के आदेश पर तहसीलदार सदर की टीम ने सेंट्रल बैंक से 27 लाख रुपये बकायेदार पर चलाया चाबुक,पैसे रिकवरी करने पहुँची टीम ने बकायेदार की इनोवा गाड़ी को किया जप्त,वही गाड़ी को जप्त करने के नोटिस को कराया तामील, नगर कोतवाली के सिरवारा रोड मलिन बस्ती निवासी हसन लहरी पर सेंट्रल का 27 लाख का निकल रहा है बकाया।