बल्दीराय तहसील में नवागत उप जिला अधिकारी को राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने किया सम्मानित
1 min readसुल्तानपुर
बल्दीराय तहसील में नवागत उप जिलाधिकारी आईएएस गामिनी सिंगला को पुष्प बुकें देकर सम्मानित किया ।
राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के तहसील अध्यक्ष भोला मिश्र की अध्यक्षता में नवागत उप जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया। स्थानीय समस्याओं को अवगत करने के उपरांत निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उप जिलाधिकारी गामिनी सिंगला ने बताया कि पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहे और प्रमुख समस्याओं को अवगत कराने के उपरांत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का प्रयास करती रहूंगी।
राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय महासचिव बाल गोविन्द मौर्य के द्वारा सम्मानित करते हुए बताया गया कि समाज के उत्थान व विकास पर सकारात्मक पत्रकारिता करते हुए प्रशासनिक कार्यों में सहयोग किया जाएगा।
राष्ट्रीय सचिव डॉ समीम खान ने बताया कि पत्रकार ही समाज का दर्पण है।हम सब की सक्रियता से ही समाज हमेशा सुरक्षित रह सकता है।
प्रदेश उपाध्यक्ष /मौलिक क्रांति संपादक डॉ राम राम सुमिरन विश्वकर्मा के द्वारा बताया गया कि जितने ईमानदारी के साथ पत्रकारिता की जाएगी उतना ही हमारा समाज मजबूत रहेगा। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री उदय परिवर्तन के जिला चीफ ब्यूरो रामकरन साहू, जिला सचिव गुड मॉर्निंग के जिला चीफ ब्यूरो राहुल दूबे, जिला सचिव फर्स्ट एडिटर तहसील संवाददाता पवन अग्रहरी, जिला उपाध्यक्ष इंडिया पब्लिक खबर जिला संवाददाता संजय यादव, जिला सचिव स्टार न्यूज़ संवाददाता शिव प्रसाद मौर्य, तहसील उपाध्यक्ष गुड मॉर्निंग संवाददाता सतीश कुमार, जिला विधिक सलाहकार युवा मीडिया संवाददाता मो कफील, लेनिन टाइम्स संवाददाता आलोक श्रीवास्तव,हरी राम मौर्य समेत अनेकों पत्रकार साथी उपस्थित रहे।