सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक हुई संपन्न विभिन्न मुद्दों पर हुई वार्ता
1 min readबांदा
जनपद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक गुरुवार को दिलीप चौरसिया के निजी निवास पर संपन्न हुई, जिसमें पूर्व राज्य मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील आर्यवंशी, मुख्य अतिथि रहे हैं, उन्होंने जनपद बांदा का जिलाध्यक्ष दिलीप चौरसिया उर्फ कमलेश का विधिवत घोषणा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी प्रदेश में विस्तार सहभागिता के माध्यम से जिले से बूथ तक पहुंचने के लिए अग्रसर है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भाजपा सरकार में पंचायत व अल्पसंख्यक बोर्ड के कैबिनेट मंत्री,उनका मानना है कि दबे कुचले शोषित लोगों को ऊपर उठाना हमारा उद्देश्य है।
इस मौके पर – कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव कालूराम प्रजापति,युवा प्रदेश अध्यक्ष बलवंत, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन, नौशाद खान,नसीम , बुंदेलखंड प्रभारी राजू दि्वेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं।