शिक्षक दिवस के अवसर पर सीपी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों एवं शिक्षकों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया
1 min readफर्रुखाबाद
सीपी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट हेडमिस्ट्रेस श्रीमती संदीपा कुमार ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती को पुष्पांजलि समर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन करके किया ।
हेड ब्वॉय व हेड गर्ल ने उपनिदेशिका, प्रधानाचार्य एवं हेडमिस्ट्रेस को बुके देकर सम्मानित किया ।
छात्रों ने शिक्षकों को उनके स्वभाव के अनुकूल प्रतीक चिन्ह (logo) तथा उपहार प्रदान किया । केक वितरण किया।नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत गायन एवं नृत्य दिखलाकर खूब वाहवाही लूटी। कुछ छात्रों ने शिक्षकों की मिमिक्री की तथा कुछ बच्चों ने शिक्षकों का रोल अदा करते हुए कक्षाओं में अध्यापन कार्य किया और यह जानने का प्रयास किया कि शिक्षक प्रतिदिन कितनी मेहनत करते हैं तथा किन समस्याओं का सामना करते हैं।
निर्देशिका डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया कि शिक्षक कुम्हार की तरह है जो कि ज्ञान रूपी हाथ से मस्तिष्क को समृद्ध बनाते हैं और अनुशासन रूपी दूसरे हाथ से भय दिखाते हैं।
उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने अपने उद्बोधन में कहा हर युग में शिक्षकों का अहम रोल रहा है धनानंद की कुर्ता भारी सत्ता को समाप्त कर चंद्रगुप्त मौर्य के विशाल सम्राज्य की स्थापना का कार्य एक शिक्षक ही कर सका । अतः शिक्षक जब भी अपनी संपूर्ण शक्ति का प्रयोग करता है तो सृष्टि में ऐसा कोई कार्य नहीं है जिसमें वह सफलता नहीं पा सकता ।
प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट ने प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केवल शिक्षकों को ही नहीं अपितु समस्त देशवासियों को उनके चरित्र से सीखने की जरूरत है क्योंकि राधा कृष्णन जी को 40 वर्षों के शिक्षण कार्य का मनन करने पश्चात ऐसा लगा कि अभी मुझे कुछ और करना चाहिए तो उन्होंने अपने जन्म दिवस को ही देश के शिक्षकों के नाम कर दिया ।
हेड मिस्ट्रेस संदीप कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया । शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी छात्रों के कार्यक्रम की प्रशंसा की। सुनिधि एवं गौरी यादव ने मंच संचालन किया।
कार्यक्रम के अवसर पर समस्त शिक्षकों एवं छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्टर – योगेश शर्मा