पुलिस ने साइबर अपराध से सम्बन्धित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readअयोध्या
थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या पुलिस ने साइबर अपराध से सम्बन्धित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या महोदय के द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुदौली के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बाबा बाजार के नेतृत्व मे उ0नि0 श्री अशोक कुमार पाठक मय हमराहियान पुलिस बल के द्वारा थाना मवई पर पंजीकृत मु0अ0स0110/2024 धारा 336(2)/336(3)/340(2)/ 336(2)/336(3)/340(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल प्रजापति पुत्र स्व0 हाकिम सिंह प्रजापति निवासी गण ग्राम नौरा थाना टेहरका जिला निवाङी प्रान्त मध्य प्रदेश को टेहरका से दिनांक 04.09.2024 को समय करीब 16.00 बजे गिरफ्तार किया गया है ।अभियोग मे आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:
1-अनिल प्रजापति पुत्र स्व0 हाकिम सिंह प्रजापति निवासी गण ग्राम नौरा थाना टेहरका जिला निवाङी प्रान्त मध्य प्रदेश
बरामदगी का विवरणः
- एक अदद पुलिस परिचय पत्र कुटरचित
- एक अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तारी टीम:
1.उ0नि0 श्री अशोक कुमार पाठक थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या
2.उ0नि0 श्री हैदर अली खाँ थाना मवई,जनपद अयोध्या
3.का0 दयानन्द यादव थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या