पुलिस द्वारा 02 महिला व 01 पुरुष अभियुक्तों को चोरी हुई सोने की चेन तथा घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार
1 min readअयोध्या
थाना कोतवाली नगर-जनपद-अयोध्या पुलिस द्वारा 02 महिला व 01 पुरुष अभियुक्तों को चोरी हुई सोने की चेन तथा घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, श्री राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुवन कुमार सिंह के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर श्री शैलेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 01.09.2024 को वादी श्री रवीन्द्र नाथ गुप्ता पुत्र स्व0 त्रिलोकी नाथ गुप्ता निवासी 50E/4A/1A गोविंदपुर थाना शिवपुरी जनपद प्रयागराज हाल पता ब्लूस्टोन ज्वैलरी एण्ड लाइफ स्टाईल रिकाबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या की तहरीरी सूचना बाबत अज्ञात चोरों द्वारा ब्लूस्टोन ज्वैलरी एण्ड लाइफ स्टाईल रिकाबगंज प्रा0लि0 अयोध्या से सोने की चेन चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 483/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त गण 1. सूरज पाण्डेय उर्फ अनिकेत पुत्र चन्द्रहास पाण्डेय नि0 मझिगवां थाना बेनीगंज जनपद हरदोई 2. बबली तिवारी पत्नी सोम तिवारी उर्फ सोनू नि0 नयापुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई 3. छुन्ना उर्फ उमा पत्नी रतेन्द्र तिवारी नि0 नयापुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 05.09.2024 को समय लगभग 11.30 बजे सहादतगंज अण्डरपास के पास से चोरी हुई एक अदद सोने की चेन तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद बोलेरो वाहन संख्या UP32NU1346 के साथ गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम पताः
- सूरज पाण्डेय उर्फ अनिकेत पुत्र चन्द्रहास पाण्डेय नि0 मझिगवां थाना बेनीगंज जनपद हरदोई उम्र करीब 20 वर्ष।
- छुन्ना उर्फ उमा पत्नी रतेन्द्र तिवारी नि0 नयापुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई उम्र करीब 42 वर्ष ।
- बबली तिवारी पत्नी सोम तिवारी उर्फ सोनू नि0 नयापुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई उम्र करीब 45 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण से बरामदगी- - एक अदद पीली धातु की चेन मय एक अदद बोलेरो वाहन संख्या UP32NU1346 ।
गिरफ्तार अभियुक्त सूरज पाण्डेय का आपराधिक इतिहास - मु0अ0सं0 141/23 धारा 380/411 भादवि0 थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ ।
गिरफ्तार अभियुक्ता बबली तिवारी का आपराधिक इतिहास - मु0अ0सं0 141/23 धारा 380/411 भादवि0 थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ ।
- मु0अ0सं0 409/19 धारा 380/411 भादवि0 थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ
- मु0अ0सं0 26/17 धारा 379 भादवि0 थाना विकास नगर जनपद लखनऊ ।
- मु0अ0सं0 292/17 धारा 380/511 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बरेली ।
गिरफ्तार अभियुक्ता छुन्ना उर्फ उमा का आपराधिक इतिहास - मु0अ0सं0 26/17 धारा 379 भादवि0 थाना विकास नगर जनपद लखनऊ ।
- मु0अ0सं0 292/17 धारा 380/511 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बरेली ।
- मु0अ0सं0 409/19 धारा 380/411 भादवि0 थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम: - उ0नि0 श्री प्रवीण मिश्र प्रभारी चौकी रिकाबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
- उ0नि0 श्री सुहैल खाँ थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
- हे0कां0 अजय सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
- कां0 अभिषेक कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
- म0कां0 प्राची तिवारी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।