उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी क्षेत्र बड़ोखर खुर्द बांदा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया–डा.शिवप्रकाश सिंह
1 min readउच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी क्षेत्र बड़ोखर खुर्द बांदा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया
बाँदा-05-सितंबर
उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी क्षेत्र बड़ोखर खुर्द बांदा में आज डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस एवं शिक्षक दिवस का कार्यक्रम धूमधाम के साथ संपन्न किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बड़ोखर खुर्द प्रवीण दीक्षित ने किया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शिव प्रकाश सिंह एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री आदित्य प्रकाश द्विवेदी जी के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्प समर्पित करके किया गया इस कार्यक्रम मैं सहायक अध्यापक श्री निरंजन कुमार चक्रवर्ती के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व एवं जीवन के वृतांत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की डॉक्टर साहब ने अपना जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने व्यक्ति विशेष को महत्व न देते हुए एक ऐसे वर्ण को सम्मान दिलाया जो देश की भावी पीढ़ी तैयार करती है विद्यालय की बहन किरन के द्वारा शिक्षक दिवस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। एजुकेटेड गर्ल के कोऑर्डिनेटर ने भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन ग्राम के अभिभावक बाबू जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी सहायक अध्यापकों एवं भैया बहनों को इस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की एवं सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गुरु जी के नाम एक वृक्ष अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम भी अपनाया गया।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703