शिक्षक दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों के द्वारा केक काटकर मनाया गया डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन
1 min read
अलीगढ़
जनपद के शिक्षा क्षेत्र जहानगढ़ में टप्पल के कंपोजिट विद्यालय में आज डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म दिवस पर विद्यालय में बड़े ही धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया गया और बच्चे अध्यापक और अध्यापकों की वेशभूषा में उन्होंने बच्चों को पढ़ाया । बच्चों में दिखा उत्साह बहुत से बच्चे कह रहे थे भविष्य में आगे बढ़ कर हम अध्यापक ही बनेंगे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती विमलेश राना, श्रीनिवास शर्मा सहायक अध्यापक, श्रीमती अंशु सोलंकी सहायक अध्यापिका ,श्रीमती लकी शर्मा सहायक अध्यापिका,एवं श्रीमती सना सहायक अध्यापिका ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। वहीं पर सहायक अध्यापक श्रीनिवास शर्मा जी के द्वारा बच्चों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती के बारे में दी जानकारी बताया कि हर साल 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वे भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
वहीं पर श्रीनिवास शर्मा सहायक अध्यापक ने बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक, विद्वान, आदर्श शिक्षक और राजनेता थे। उन्होंने अपना जीवन शिक्षा और देश के युवाओं के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है। उनके विचार आज भी लोगों को आंदोलित करते हैं और खासकर छात्रों व शिक्षकों को डॉ. राधाकृष्णन के विचार और कोट्स जरूर जानने चाहिए।
रिपोर्टर – दिपांश शर्मा

