भदरसा रेप कांड के आरोपी मोईद खान की बढ़ी मुश्किलें, मामला पंहुचा हाईकोर्ट
1 min read
अयोध्या
भदरसा गैंगरेप मामले में आरोपी मोईद खान की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैँ बताते चलें मोईद खान व उनका नौकर राजू खान 12 वर्षीय दलित बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में जेल में निरुद्ध हैं तथा उनके बेकरी व मल्टी प्लेक्स पर बुलडोजर चल चुका है आरोपियों पर शुरुवाती दौर में पाकसो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था पर विवेचना में कई अन्य गंभीर धाराओं को जोड़ा गया जिसमें उम्र कैद तक की सजा बनती है साथ ही डीएनए टेस्ट के लिए आरोपियों का सैम्पल भी कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है पर महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच रिपोर्ट नही आई है!
बढ़ी हुई धाराओं के बारे में जब एसओ पूराकलन्दर से भास्कर द्वारा पूंछा गया तो उन्होंने यह यह कहते हुए धारा बताने को मना कर दिया कि मामले की गोपनीयता भंग होगी, साथ ही आरोपियों पर आगे की कार्यवाई के संबंध में प्रश्न पर उन्होंने कहा अभी आगे कोई कार्यवाई प्रस्तावित नही है!
बताते चलें मोईद खान व राजू खान का मामला पाकसो कोर्ट पर चला पर वहां से दोनों आरोपियों को कोई राहत नही मिली और बाद में मामला उच्च न्यायलय में भेज दिया गया है! अब उच्च न्यायालय दोनों आरोपियों पर क्या फैसला लेगा ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा!