चोरी की मोटर साईकिल बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readअयोध्या।
रौनाही पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल नेपाल बार्डर पर बेचने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बाइक चोर के साथ पुलिस ने पांच मोटर बाइक सहित बाइक का लाक तोड़ने वाला उपकरण व हजारों की नगदी बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ लखनऊ, संत कबीरनगर में भी मुकदमें दर्ज है। दर्जन भर से अधिक मुकदमें वाले शातिर चोर का आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रौनाही पंकज सिंह के नेतृत्व में रौनाही पुलिस टीम में शामिल निरीक्षक अपराध अब्दुल रहमान खान, उपनिरीक्षक बृजेन्द्र नाथ मिश्रा, हेड कांस्टेबल इन्द्रेश यादव,बालेन्द्र प्रताप सिंह,रामप्रवेश,अजय नायक राहुल यादव ने तहसील रोड पर स्थित निमैचा मोड़ के पास से अभियुक्त हंसराज निषाद पुत्र भगवान दास निषाद निवासी ग्राम तोगपुर , सहादतगंज थाना कैंट को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने विभिन्न स्थानों से मोटर साइकिल को चुराकर अपने साथियों के साथ मिलकर नेपाल बार्डर पर बेचने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त हंसराज निषाद के कब्जे से एक अदद मोटर साइकिल व अभियुक्त की निशादेही पर चार मोटर साइकिल मिलाकर पांच मोटर साइकिल बरामद किया है। साथ ही साइकिलों के लाक खोलने व तोड़ने के उपकरण की बरामदगी के साथ चौदह हजार से अधिक नगदी बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है। पूंछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जेल भेजा गया है।