December 24, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

पुश्तैनी खाते की भूमि पर थाना प्रभारी के सह पर दबंग कर रहे थे अवैध निर्माण,मुख्यमंत्री कार्यालय में जाकर पीड़ित ने बताई आप बीती, हरकत में आयी खंडासा पुलिस

1 min read
Spread the love

पुश्तैनी जमीन पर दबंग कर रहा अबैध निर्माण

शिकायत करने पहुंचे खातेदार कृषक को पुलिस ने थाने से डांट कर भगाया

पीड़ित खातेदार ने मुख्यमंत्री कार्यालय में जाकर बताई आप बीती

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन

मिल्कीपुर अयोध्या
पुश्तैनी खाते की भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण की फरियाद लेकर पहुंचे खंडासा थाना क्षेत्र के घटौली गांव निवासी एक खातेदार युवक को थाना प्रभारी द्वारा लाठी डंडों से पिटाई किए जाने सहित मुकदमे में फंसा दिए जाने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यही नहीं इलाकाई पुलिस की मिली भगत से खातेदार युवक की पैतृक भूमि पर दबंग द्वारा जबरिया कब्जा भी किया जा रहा है। घटना के बाद पीड़ित खातेदार ने मुख्यमंत्री कार्यालय में जाकर आप बीती बताते हुए न्याय की गुहार की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अयोध्या के खण्डासा थाना क्षेत्र के घटौली गांव निवासी सुनील तिवारी ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मिली भगत से उसकी मंझनपुर ग्राम के अमरगंज बाजार स्थित पैतृक बैनामे की जमीन गाटा संख्या 753 रकबा 446 एअर है। इस भूखंड में उर्मिला पत्नी कमलेश कुमार, आकाश पुत्र कमलेश अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। जब पीड़ित कृषक खातेदार ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने उसे डांटकर थाने से भगा दिया। पीड़ित ने बताया कि उसकी जमीन पर उक्त लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं और जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे धमकी देना शुरू कर दिया। पीड़ित किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत को अनसुना करते हुए उल्टे पीड़ित को ही डांटकर थाने से भगा दिया और कहा कि वह अपनी जमीन के बारे में क्यों परेशान हो रहा है। पीड़ित खातेदार अब न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। लेकिन कोई भी उसे न्याय नहीं दिला पा रहा है। पीड़ित किसान सुनील तिवारी का कहना है कि पुलिस क्षेत्राधिकारी व एसडीएम मिल्कीपुर को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर उन्होंने काम रुकवाने का निर्देश भी दिया था। उस आदेश को मैंने ले जाकर खण्डासा पुलिस को दिया। लेकिन थानाध्यक्ष ने मेरा कोई दस्तावेज व कागज को नहीं देखा और थाने से डांट कर भगाते हुए मेरे विपक्षी से कहा कि जाओ तुम निर्माण करो अगर नहीं मानेंगे तो इन्हें 20 लाठी लगाकर ठीक कर दूंगा। पीड़ित का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल अब देखिए पीड़ित खातेदार की मदद में तहसील से लेकर जनपद तक का कोई प्रशासनिक अधिकारी आगे आता है, या पीड़ित की पुस्तैनी जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा।हालांकि उक्त प्रकरण में पर्दे के पीछे से जिले के एक राजनीतिक महारथी के भी पैरोकारी किए जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद अयोध्या कप्तान ने मामले का संज्ञान लिया एवं उनके निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर ने मौके का मुआयना किया। ज्ञात हो कि यहां पर सामान्य वर्ग के किसान की पैतृक जमीन है जिसे अनुसूचित जाति का व्यक्ति का कब्जा करना चाहता है, यहां मिल्कीपुर में उपचुनाव है जिसके कारण राजनेता मामले को भुनाना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *