चित्रकूट जनपद में जे० पी० सिंह (दरोगा जी) के विशेष प्रयासों से वालीबॉल के प्रति युवाओं में आकर्षण बढ़ा–#
1 min readचित्रकूट जनपद में जे० पी० सिंह (दरोगा जी) के विशेष प्रयासों से वालीबॉल के प्रति युवाओं में आकर्षण बढ़ा
चित्रकूट, 31 अगस्त 2024
अपने जमाने के एथलेटिक्स तथा वालीबॉल के शानदार खिलाड़ी रहे जे० पी० सिंह नब्बे के दशक से ही बुंदेलखंड में वालीबॉल उन्नयन के लिये समर्पित रहे हैं। वर्तमान में उ० प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत होते हुये भी आपका वालीबॉल के प्रति लगाव कहीं से भी कम नहीं हुआ है। जे पी सिंह प्रारंभ से ही न केवल वालीबॉल के शानदार खिलाड़ी रहे हैं अपितु वालीबॉल के समर्पित प्रमोटर भी रहे हैं।बुंदेलखंड के गाॅंवों में कोई भी वालीबॉल प्रतियोगिता हो जे० पी० सिंह का सक्रिय सहयोग आयोजन कमेटियों को निरंतर प्राप्त होता है ।
अपने चित्रकूट के सेवाकाल में भी आपने भगवान कामतानाथ की नगरी में बड़ी संख्या में किशोरों तथा नवयुवाओं को वालीबॉल में दक्ष किया है। खेलों की दुनिया आपके इन सद्प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करती है तथा आशा करती है कि आपके इन प्रयासों से बुंदेलखंड एक बार पुनः वालीबॉल का पावर हाउस बनेगा।
न्यूज़ एजेंसी अवध स्पीड
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703