विद्यालय में पेश किया गंगा जमुनी तहजीब, मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
1 min readअयोध्या
अयोध्या
जनपद के तहसील रुदौली के मवई विकासखंड के बदलेपुर में स्थित. मनीराम माधव राम स्मारक इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने एक अलग ही प्रकार से छेत्र की साझा विरासत गंगा जमुनी तहजीब के तहत श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जिसमें मो.अयान खान श्री कृष्ण तो इस्मा खान राधिका के मुख्य पात्र में थे सबसे बड़ी बात यह थी की इन मुस्लिम बच्चों के अभिवावकों को जब विद्यालय द्वारा कहा गया की आपके बच्चे विद्यालय में होने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में कृष्ण और राधिका बनेंगे तो इन बच्चों के अभिभावकों द्वारा बड़ी ही खुशी खुशी यह स्वीकार कर लिया यहां तक इन मुस्लिम अभिभावकों ने अपने बच्चों को खुद ही सजा धजा कर विद्यालय भी पहुंचाया विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रबंधक श्री कृपाशंकर पाठक और संरक्षक श्री बृजेंद्र पाठक(बड़े पाठक)ने आरती उतारकर मंच तक खुद ले गए बच्चों ने कई तरह के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए अपने संबोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए श्री कृपा शंकर पाठक ने कहा की आज लोगो को भगवान श्री कृष्ण द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है जैसे खुद ईश्वर होते हुए भगवान श्री कृष्ण ने कभी अपने आप को ईश्वर नही साबित किया लोगो को सदैव सदमार्ग पर ही चलने का उपदेश दिया उसी प्रकार आप लोग भी सदैव अच्छे रास्ते पर चले कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्वनी सोनकर प्रवक्ता सौरभ शुक्ला शिव मगन सिंह संजय कुमार अभय राज जी राकेश तिवारी जी एवम महिला शिक्षिकाओं सहित छेत्र के गणमान्य व्यक्ति श्री सच्चिदानंद दास .महंत अशोक दास अनिल तिवारी अलालुद्दीन खान माजिद खान शकील खां ने विद्यालय में हुए इस कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम से आपस में भाई चारा बढ़ता है इससे सबको सीख लेना चाहिए।