युवती का शव मिलने से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या के मामले में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readगोसाईगंज अयोध्या
थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत एक युवती का शव मिलने से सम्बन्धित घटना का अन्दर 12 घन्टे में सफल अनावरण करते हुए हत्या के मामले में 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी महोदय सदर के पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव सक्रिय/ संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के पीछे डाकबंगले के खंडहर मे मिली महिला की लाश के सम्बन्ध में घटना का अन्दर 12 घन्टे में सफल अनावरण करते हुए हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र लहुरी निवासी देवकली थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 28 वर्ष को महादेवा मन्दिर रोड कस्बा गोसाईगंज से मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 30.08.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर 213/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम–
- दीपक कुमार पुत्र लहुरी निवासी देवकली थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 28 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण –
- 02 अदद मोबाइल मृतका का
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण
- प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
- उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार राय थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
- उ0नि0 रामचन्द्र मौर्य थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
- का0 मयंक पाल थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।