September 19, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

संस्था के सेनानीयों को बच्चों ने किया याद, राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद जी को किया नमन अर्पित की श्रद्धांजलि

1 min read
Spread the love

:

अलीगढ़

जनपद के जहानगढ़ उच्च प्रथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर किया नमन

आज उन सभी संस्था के सेनानीयों को याद किया गया और मेजर ध्यानचंद की राष्ट्रीय खेल दिवस में मनाया गया

भारतीय वीरवंदकपरिवार के सहयोग से जो_75वर्षो में नहीं हुआ, वो अब हो रहा_है

स्वतंत्रतासंग्राम में अमूल्य योगदान देने वाले सभी ज्ञात/ अज्ञात #वीरों और #अमर बलिदानियों की जयंती /पुण्यतिथि पर नित्य 🙏नमन एवं विनम्र श्रद्धांजली,🌷 की कड़ी में आज

स्वतंत्रतासेनानी #जीवराजनारायण_मेहता जी* (29/08/1887-07/11/1978)

स्वतंत्रतासेनानी #माधवश्रीहरि अणे जी*(29/08/1880-26/01/1968) की जयंती

स्वतंत्रतासेनानी #मनुभाई पाँचोली जी

(15/10/1914-29/08/2001)

स्वतंत्रतासेनानी एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री #बाबूबनारसीदास जी* (05/11/1917-29/08/2007)

महानक्रांतिकारी #हैपोऊगदोनांग जी* (10/06/1905-29/08/1931) की पुण्यतिथि पर किया नमन

सहायक अध्यापक श्रीनिवास जी के द्वारा बच्चों को सेनानियों के बारे में दी जानकारी। बच्चों ने याद कर लगाए जयकारे।

कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजली🌷🌷🙏🙏🌷🌷 अर्पित की।
हॉकी के जादूगर #मेजरध्यानचंद सिंह जी* की जयंती पर नमन एवं राष्ट्रीयखेल दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
ये अगर न होते तो, भारत मुर्दों का देश कहा जाता, जीवन ऐसा बोझा होता, जो हमसे नहीं सहा जाता

मन को खुद ही मगन कर लो,
कभी तो वीरों को नमन कर लो।
जयहिंद, जयभारत, वंदेमातरम

रिपोर्टर- दिपांश शर्मा ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *