शहर बसा कर अब सुकून के लिए गांव ढूंढते हैं बड़े अजीब हैं लोग हाथ में कुल्हाड़ी लिए छांव ढूंढते हैं.
1 min readशहर बसा कर अब सुकून के लिए गांव ढूंढते हैं बड़े अजीब हैं लोग हाथ में कुल्हाड़ी लिए छांव ढूंढते हैं.
बडोखर खुर्द-29-अगस्त
बड़ोखर खुर्द ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय पंडुई में इको क्लब के द्वारा हरित शिक्षक रमेश सिंह पटेल के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ के द्वारा और सभी कक्षाओं के ग्रुप लीडर के साथ राधा स्वामी सत्संग पंडूई की संगत द्वारा प्रातः विद्यालय में उपस्थित होकर परिसर की खरपतवार को साफ किया गया तत्पश्चात वृक्ष पूजन के साथ छायादार, फलदार पौधों का रोपण सीआरआई कंपनी के डीलर पर्यावरण प्रेमी भाई शान सिंह के द्वारा उपलब्ध कराए गए कटहल, आम, पारिजात, गुड़हल, बेला, चमेली, कचनार और विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का वृक्षारोपण कार्य किया गया। राधा स्वामी सत्संग के प्रभारी रोहिणी सिंह पटेल (सुमन) ने जल ज्ञान पर आधारित कई प्रकार के रोचक खेल बच्चों के साथ प्रस्तुत किया विद्यालय के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा जल ज्ञान यात्रा पर आधारित प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रथम द्वितीय और तृतीय उत्तर पर अव्वल रहे बालक बालिकाओं को सीआरआई कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराए गए बुकलेट, पेन, डायरी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया विद्यालय में गठित एक क्लब पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के शिक्षक और एसआरजी डॉ सौरभ आर्य जी ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला नटराज जन कल्याण समिति के निदेशक और राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न सम्मानों से प्राप्त रमेश पाल जी के द्वारा बुंदेली लोक नृत्य दिवारी के बारे में बच्चों को जानकारी दी और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसलिए हमें अपनी योग ध्यान प्रार्थना को करके मन लगाकर पढ़ना चाहिए जिससे हम अपने गांव विद्यालय और बुजुर्गों, माता-पिता का नाम रोशन कर सके वृक्षारोपण में पंडित नवल किशोर द्विवेदी जो प्राकृतिक जैविक खेती पर काम करते हैं और विभिन्न राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित है, राजा भईया साहू, मूलचंद पाल जी सहित गांव के बच्चों के अभिभावक भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और मेरा स्कूल साफ हो इसमें सब का हाथ हो क्लीन स्कूल ग्रीन स्कूल पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा परिहार ने आए हुए समस्त प्रकृति प्रेमी सज्जनों का समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। सह प्रभारी अनीता कुमारी शिक्षिका द्वारा चित्र,चार्ट,जल,पेड़ के संरक्षण संवर्धन पर आधारित चित्रों पर बच्चों की मदद की। इस मौके पीआर विष्णु,ऋषि, सहित सभी कक्षाओं के टीम लीडर आदि बच्चों का योगदान सराहनीय रहा.
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703