सराहनीय कार्य परिवार परामर्श महिला सहायता केन्द्र द्वारा कराई गई जोड़ो की विदाई
1 min readसराहनीय कार्य परिवार परामर्श महिला सहायता केन्द्र द्वारा कराई गई जोड़ो की विदाई
परिवार परामर्श महिला सहायता केंद्र द्वारा एक जोड़े की विदाई
सुल्तानपुर
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी सीमा सरोज, महिला मुख्य आरक्षी रोशन जहां, महिला आरक्षी रेनू यादव, महिला आरक्षी सीमा शर्मा ,महिला आरक्षी रूपा देवी, वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडेय सदस्य के अथक प्रयासों से विवादित चल रहे मामले को सुलझा कर पत्नी निवासी महुली थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को समझा-बुझाकर उनके पति के साथ विदाई कराई गई यह मामला काफी दिनों से विवादित चल रहा था किंतु आज सारे गिले शिकवे एवं मतभेदों को भुलाकर अपनी पत्नी को अपने घर सा सम्मान लेकर गया ।