काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’’ का आयोजन विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में किया जायेगा
1 min readकाकोरी ट्रेन एक्शन 100वीं वर्षगाठ के शुभारम्भ अवसर की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर दिनांक 09.08.2024 को ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’’ का आयोजन विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में किया जायेगा।
सुलतानपुर
08 अगस्त/काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस की पूर्व संध्या पर (08 अगस्त, 2024) को जिला मुख्यालय स्थित तिकोनिया पार्क में संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकारों- श्यामलाल प्रजापति, बिरहा गायक एवं उनकी टीम व हरिप्रसाद, अहिरवा लोक नृत्य एवं उनकी टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियाँ की गयी। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’’ का आयोजन दिनांक 09 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 09.00 बजे से विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल रैली/प्रभात फेरी का आयोजन, काकोरी शहीदों के बलिदान से जुड़ी वीर गाथाओं पर चर्चा एवं प्रदर्शन तथा अन्य प्रस्तुतियों की जाएंगी, स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जाएगी।