सावन मास में आस्था का केंद्र बना एक सौ पच्चीस साल पुराना शिव भोले बाबा का मंदिर
1 min read
बल्दीराय, सुल्तानपुर
जनपद के हलियापुर क्षेत्र के अयोध्या रायबरेली राजमार्ग पर स्थित हलियापुर में सड़क के किनारे शिव जी का एक सौ पच्चीस साल पुराना मंदिर है।जहां सावन महीने में नित्य शिवभक्त श्रद्धालुओं की पूजा करने के लिए भीड़ लगी हुई है।नित्य भक्त लोग अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु रुद्राभिषेक करवा रहे हैं।मंदिर के अंदर भव्य शिवलिंग,नंदी बैल,गणेश जी,मां पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं की भव्य प्रतिमा की छवि देखते ही बनती है।रविवार को आचार्य रामचंद्र शास्त्री ने इस मंदिर पर रुद्राभिषेक करवाया जिसमे रणविजय सिंह,अखिलेश सिंह, प्रभात सिंह नरेन्द्र सिंह इंद्रजीत सिंह,अमरजीत सिंह,योगेंद्र सिंह सहित काफी भक्त लोग शामिल हुए। रिपोर्टर – अखिलेश सिंह