सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा स्कूली वाहन स्वामियों को भेजी गई नोटिस की अपील
1 min readफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में स्कूल वाहन के फिटनेस समाप्त होने को लेकर स्कूली वाहन एव यात्री बसो के फिटनेस समय सीमा समाप्त ऐसे वाहनों के मालिक को सार्वजानिक रूप से नोटिस भेजा गया है सुनवाई का अवसर दिया जाना विधिक है ऐसे बहुत से वाहन है जिनका काफी समय से फिटनेस नहीं कराई है और न परमिट/नवीनीकरण करवाया गया है वाहनों को लेकर सार्वजानिक नोटिस के द्वारा वाहन स्वामी को निर्देश दिये गये हैं और 4 अगस्त 2024 को रविवार के दिन कार्यालय स्कूली बस/यात्री बस के फिटनेस के लिए खुला रहेगा। कृपया सभी वाहन स्वामी ऑफिस पर जाकर फिटनेस हुआ परमिट के काज आप तैयार करवा सकते हैं।।
रिपोर्टर – योगेश कुमार