September 19, 2024

Awadh Speed News

Photo imeg

बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, बिना इंचार्ज के चल रहा बालमपुर का उच्च प्राथमिक विद्यालय, तीन शिक्षक लगातार अवकाश पर, अधिकारी खामोश

1 min read
Spread the love

खंड शिक्षा अधिकारी भदैया उदय राज मौर्य ने ने बिना जांच पड़ताल के एक साथ सभी अध्यापकों को दे दिया चिकित्सीय अवकाश बाकी बचे एक अध्यापक को बिना चार्ज हस्तांतरित कराए बिना अभिलेख दिलाए मौखिक आदेश पर बना रहे हैं इंचार्ज प्रधानाध्यापक के कार्य करने का अनुचित दबाव
सुलतानपुर भदैया

उच्च प्राथमिक विद्यालय बालमपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राज कुमार तिवारी को BEO की जांच आख्या पर बीएसए सुलतानपुर द्वारा पहले 22 अप्रैल को बिना उनका पक्ष सुने निलंबित कर दिया गया था बाद में उनके प्रत्यावेदन पर 26 जून को उनके विद्यालय में ही इंचार्ज प्रधानाध्यापक पद पर तत्काल प्रभाव से उन्हें बहाल कर दिया गया है। बहाल इंचार्ज प्रधानाध्यापक राज कुमार तिवारी को खंड शिक्षा अधिकारी भदैया उदयराज मौर्य ने विद्यालय का चार्ज हस्तांतरण करने पर रोक लगा दिया है।उनका कहना है कि बहाली औपबंधिक है जांच प्रक्रिया गतिमान है।अतः चार्ज हस्तांतरण जांच पूरी होने तक नहीं होगा।विद्यालय का चार्ज कनिष्ठ अध्यापक गनेश के पास है जो विद्यालय के अभिलेख और सामग्री आलमारियों में रखकर ताला बंद करके चाभी बिना स्कूल में प्राप्त कराए 25 जुलाई से 9 अगस्त तक चिकित्सीय अवकाश पर चले गए और अपने स्थान पर राज कुमार तिवारी बहाल इंचार्ज प्रधानाध्यापक को ही इंचार्ज लिखकर गए हैं परंतु चार्ज नहीं दे गए न ही विद्यालय के अभिलेख और ताला चाभी ही प्राप्त करा कर गए।प्रतिवेदक अधिकारी बीईओ भदैया उदयराज मौर्य ने इस शर्त के साथ उनका चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत किया की वे प्रतिवेदक अधिकारी की व्यवस्था के अनुसार अपने पद का प्रभार प्रतिस्थानी अध्यापक को हस्तांतरित करने के बाद ही चिकित्सीय अवकाश पर जायेंगे।परंतु प्रतिवेदक अधिकारी उदय राज मौर्य पर राज कुमार तिवारी का आरोप है कि वह विद्यालय में हुई घोर अनियमितताओं को छिपाने के लिए और हैरान परेशान कर के उत्पीड़न करने तथा शोषण करने की नीयत से उन्हें चार्ज लेने से रोक रहे हैं उनके बहाली आदेश में कहीं भी औपबंधिक शब्द नहीं लिखा है यह BEO भदैया की अपनी मनगढ़ंत व्याख्या है वह बीएसए सुल्तानपुर के आदेश की अवमानना कर रहे हैं।वहीं विद्यालय के शेष सभी तीनों अध्यापक गनेश,संगीता सरोज और अजय विक्रम सिंह लामबंद होकर 26 जुलाई से चिकित्सीय अवकाश पर हैं और अकेले राज कुमार तिवारी ,बहाल इंचार्ज प्रधानाध्यापक बिना चार्ज के इंचार्ज प्रधानाध्यापक बनकर विद्यालय संचालन, एमडीएम संचालन,शिक्षण कार्य,नवीन नामांकन ,एसएमसी बैठक, ऑनलाइन सूचनाओं की फीडिंग जैसे कार्य करने को मजबूर हैं जो कि ताले में बंद पंजीकाओ के के अभाव में नहीं कर पा रहे हैं।बीएसए सुल्तानपुर को प्राप्त कराए गए उनके प्रार्थनापत्र पर अपर जिला अधिकारी सुलतानपुर देवेंद्र सिंह के लिखित आदेश के बावजूद भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर और खंड शिक्षा अधिकारी भदैया द्वारा उन्हें बिना चार्ज दिए हुए उनसे जबरन इंचार्ज प्रधानाध्यापक के कार्य कराए जा रहे हैं।यदि गनेश चिकित्सीय अवकाश पर हैं,अन्य शिक्षक भी चिकित्सीय अवकाश पर हैं और अकेले राज कुमार तिवारी ही विद्यालय में एक मात्र शिक्षक हैं और बाहर से कोई इंचार्ज प्रधानाध्यापक नहीं भेजा गया है तो ऐसी विषम परिस्थिति में राज कुमार तिवारी से इंचार्ज प्रधानाध्यापक का कार्य जबरन कराया जा रहा है लेकिन चार्ज क्यों नहीं दिया जा रहा है? इस प्रश्न पर बेसिक शिक्षा विभाग सुलतानपुर के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है।कोई बताने को तैयार नहीं है कि 26 जुलाई से एक अध्यापक के सहारे स्कूल का संचालन बिना इंचार्ज के कैसे हो रहा है और आगे कैसे और कब तक होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *