सुलतानपुर
जनपद में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता ,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन , फागिंग का कार्य,सुकर पालकों को जागरूक करने के अभियान की प्रगति आदि के संबंध में प्रगति समीक्षा की गई।
संचारी रोग अभियान में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्य की मॉनिटरिंग WHO व यूनिसेफ द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग में अंतर आने पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य में प्रगति लाए तथा किए गए कार्य को पोर्टल पर अपडेट करें,जिससे जिले की रैंकिंग प्रभावित न हो ।मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग डब्लू.एच.वो व यूनिसेफ से समन्वय बनाकर अपनी प्रगति को सही करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी बंसीलाल, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।