प्राथमिक विद्यालय बादशाह खेड़ा में एक ही शिक्षामित्र के भरोसे 145 बच्चे
1 min readयूपी के स्कूल अब शिक्षामित्र और अनुदेशक भरोसे हो गए है जिन्हे सरकार मात्र 10000 दस हजार रूपए अल्प मानदेय देती है, और अनुदेशकों को 9000 रुपए प्रति माह, क्या कोई अधिकारी मात्र 9000 मे अपना परिवार पाल सकता है।
लखनऊ का प्राथमिक विद्यालय बादशाह खेड़ा सीएम आवास से, बेसिक शिक्षा विभाग से और यूपी के विधानसभा से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर होगा। इस स्कूल में 145 बच्चे हैं। पढ़ाने के लिए सिर्फ़ एक शिक्षा मित्र।
एक ही कमरे में सभी 5 क्लास के बच्चे बैठते हैं। मैडम कैसे इतने बच्चों को मैनेज करती होंगी, कैसे पढ़ाती होंगी इसपर विभाग को विचार करना चाहिए।
अनुपात-समानुपात सिर्फ़ कहने से नहीं मेंटेन होगा जी, उसे व्यवस्थित तरीके से लागू भी करना होगा। हमारा काम दिखाना है, हम दिखा रहे।