September 16, 2024

आजादी के बाद आजतक नहीं हो सका एक सड़क का निर्माण,भरे कीचड़ से होकर आने जाने को लोग मजबूर

1 min read
Spread the love

आजादी के बाद आजतक नहीं हो सका एक सड़क का निर्माण,भरे कीचड़ से होकर आने जाने को लोग मजबूर, लोगों का कहना है कि काम नहीं तो वोट नहीं, आंगनवाड़ी केन्द्र जोरिया पर आने जाने वाले रास्ते पर नहीं हो सका अब तक खड़ंजे का निर्माण, भरे कीचड़ युक्त रोड से आते जाते हैं लोग

क्षेत्र पंचायत सदस्य को भी नहीं मिल पा रही कोई सहायता, कीचड़ युक्त रास्ते से रोज आने जाने को मजबूर

अयोध्या /अमानीगंज
मिल्कीपुर तहसील के वि खं -अमानीगंज के भीखी का पूरा के लोग आज भी नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर, नहीं हुआ विकास का कार्य। मामला राजस्व ग्राम भीखी का पूरा एवं उससे सटे जोरिया का है जहां आजतक आने जाने के लिए ना सही से सड़क ना सड़क पर खड़ंजा या सीसी।भीखी का पूरा के पूर्वी भाग से जोरिया होते हुए एक चकमार्ग है जिसपर कुछ समय पहले चकमार्ग की कच्ची पटाई कराई गई लेकिन ना तो आजतक खड़ंजा लगा ना ही सीसी हो पाया जिससे गांव के निकास मार्ग पर हल्की बारिश से भी रास्ते पर भारी कीचड़ हो जाता है,इस पर इंटरलॉकिंग के लिए कई बार मांग की गयी लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। मामले की जानकारी मीडिया पर आने पर लोगों ने अपने दर्द मीडिया के सामने बयां किए। वहीं विकास के नाम पर एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया लेकिन उसमें ना तो महीनों केयर टेकर आती है ना ही समरसेबल और विद्युत कनेक्शन होते हुए भी पानी की उचित व्यवस्था है, मीडिया के सामने यह भी लोगों ने बताया कि पानी की टंकी भी काफी समय से टूटी हुई है जिससे सप्लाई काफी दिनों से बाधित है। ग्राम प्रधान द्वारा डीपीआरओ को एक जांच में बताया गया कि केयर टेकर को 6000 दिया जाता है जबकि शासनादेश 9000 रूपए प्रतिमाह मानदेय देना चाहिए इस प्रधान द्वारा बताया गया कि 6000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है और बाकी साफ सफाई एवं अन्य ख़र्च में खर्च किया जाता है जबकि लोगों का कहना है कि केयर टेकर तो महीनों आती ही नहीं, फिलहाल डीपीआरओ ने केयर टेकर को 9000 रुपए प्रतिमाह शक्त लहजे में देने को कहा।भीखी का पूरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य मो वशीर का कहना है कि मैं काफी दिनों से भीखी का पूरा से जोरिया गांव तक जाने वाली सड़क पर खड़ंजा निर्माण कराने के लिए कहा गया लेकिन आजतक कुछ नहीं हुआ और भरे कीचड़ वाले रास्ते से जाना पड़ता है।भीखी का पूरा जोरिया लिंक चकमार्ग से एक चकमार्ग संख्या 555 से लेकर 542 अमानीगंज खंडासा मुख्य मार्ग तक जाता है जिसपर बीते कुछ सालों पहले पटाई कराई गई लेकिन उसके कुछ भाग की बिना पूरी पटाई कराये हुए ही पैसा निकाल लिया गया,पटाई गयी सड़क पर वर्तमान समय में लोगों ने किनारों पर सटाकर खूंटे एवं बीचोंबीच में कटीला तार लगाकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है जिसके लिए आई जी आर एस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है ।भीखी का पूरा मुख्य राजस्व ग्राम में जल निकासी के लिए क्षेत्र पंचायत से एक नाला जो सीताराम के घर से राज बहादुर के घर तक निर्माण शुरू किया गया लेकिन वह भी बीच अधर में छोड़ दिया गया जिससे अब भी पूरे गांव का जल निकास नहीं होगा और मुख्य मार्ग पर मस्जिद के पास जल जमाव बना रहेगा और लोग उसी से होकर जायेंगे। वर्तमान समय में जोरिया के लोगों को जाने के लिए 250 मीटर चकमार्ग पर खड़ंजा लगाया जा रहा था, लेकिन कल से कार्य रूका हुआ है,जबकि इसी रास्ते पर आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है और नये भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है। मामले को लेकर प्रधान देवी प्रसाद गोस्वामी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि पंचायत में पैसा ही नहीं आ रहा जिससे कार्य नहीं हो पा रहा है वहीं पंचायत सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा मामला संज्ञान में है जल्द ही कार्य कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *