श्रीनिवास शर्मा एक वृक्ष आक्सीजन बाबा के नाम व एक वृक्ष माँ के नाम अभियान चलाकर धरती को हरा भरा बनाने में जुटे–#
1 min readटप्पल/जहानगढ-27-जुलाई
अभियान एक वृक्ष माँ के नाम और एक वृक्ष आक्सीजन बाबा के नाम श्रीनिवास शर्मा सहायक अध्यापक पर्यावरण मित्र. श्रीमती विमलेश राणा प्रधानाध्यापिका, श्रीमती लकी शर्मा सहायक अध्यापिका ,श्रीमती अंशु सोलंकी सहायक अध्यापिका ,श्रीमती सना सहायक अध्यापिका,कुछ बच्चों की मां, ने बच्चों के साथ विद्यालय के प्रांगण में 35 औषधीय पौधे रोपे ।इसमें सहजन, अमला, बेलपत्र,नीम, अर्जुन, जामुन,अमरूद,आम, आदि के पौधे रोपे गए जिनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी हम सभी ने लिया।
दीपांश शर्मा ब्यूरो चीफ अलीगढ़
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703