खंड विकास अधिकारी महुआ द्वारा प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड का औचक निरीक्षण किया गया–#
1 min readखुरहण्ड-27-जुलाई
खंड विकास अधिकारी महुआ राजेश कुमार तिवारी जी ने एडीओ साहब के साथ प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड का औचक निरीक्षण किया।कायकल्प की जानकारी के साथ साथ डीबीटी व विद्यालय की साफ सफाई को देखा और प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन से विभिन्न जानकारी लेकर कक्षा कक्षाओं में बच्चों के पठन पाठन को परखा।प्रधानाध्यापिका सहित मयंक शर्मा. रूचि पुरवार. जयकिशोर यादव और आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी विद्यालय में उपस्थित पाए गए और कक्षा कक्षों मे शिक्षण कार्य करते हुए मिले।बच्चों से सवाल जवाब पूँछा गया बच्चों ने स्तरानुसार उचित जवाब दिया।शौचालय व परिसर स्वच्छता के निरीक्षण दौरान पाया गया कि सफाई कर्मी केवल परिसर साफ करके चले जाते हैं मौके पर शौचालय गंदे पाए गए।कक्षा कक्षों व रसोईघर की छतें मरम्मत योग्य पाई गई।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703